राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला. मामला गोविंदपुरी इलाके का है, जहां तीन बदमाशों ने तलवार जैसे धारदार हथियारों के दम पर एक घर में लाखों की लूट को अंजाम दिया. यह पूरी वारदात इलाके में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के मुताबिक, गोविंदपुरी में रहने वाले बिजनेसमैन प्रवेश टक्कर 25 जून की रात एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने गए थे. तड़के करीब 4 बजे वे अपने घर लौटे. जैसे ही उन्होंने बाहर से देखा कि घर के अंदर कुछ हलचल है. इस पर उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से तीन बदमाश बाहर निकले. हैरानी की बात यह थी कि तीनों के हाथों में तलवार जैसे लंबे हथियार थे.
गर्दन पर रख दी तलवार...
प्रवेश टक्कर ने बताया कि जैसे ही दरवाजा खोला तो एक बदमाश ने मेरी गर्दन पर तलवार रख दी. यह देख उनकी पत्नी घबरा गई और बदमाशों से हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगी. इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर हथियार लहराते हुए फरार हो गए.
लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ
प्रवेश के मुताबिक, बदमाश उनके घर से कीमती डायमंड ज्वेलरी, अन्य गहने और नकदी समेत लाखों का सामान लूट ले गए. उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई और पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा है. पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज के आधार पर जांच कर रही है.
इलाके में दहशत का माहौल
वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि बदमाश खुलेआम तलवार लेकर घरों में घुस रहे हैं और पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.