दिल्ली के लालकिले के पास हुए धमाके की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है. फॉरेंसिक टीम ने ब्लास्ट स्पॉट से करीब 42 एक्जीबिट्स इकट्ठे किए हैं जिनकी जांच कल से लैब में शुरू होगी. इन एक्जीबिट्स में I20 कार के दोनों टायर, चेसिस, सीएनजी सिलेंडर और बोनट के कई हिस्से शामिल हैं.
टीम ने सभी 42 नमूनों के स्वैब लिए हैं ताकि जांच के बाद यह पता लगाया जा सके कि धमाके में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था. इसी बीच जांच एजेंसियों को सीसीटीवी फुटेज से एक बड़ा सुराग मिला है. फुटेज में दिखा है कि डॉ. मोहम्मद उमर उर्फ उमर नबी, जो इस धमाके का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है, ब्लास्ट से करीब तीन घंटे पहले तक अपनी Hyundai i20 कार में बैठा रहा.
फॉरेंसिक टीम ने 42 एक्जीबिट्स इकट्ठे किए
बता दें, उमर कश्मीर का रहने वाला डॉक्टर था और फरीदाबाद के अल-फलाह मेडिकल कॉलेज में काम करता था. वह आदिल अहमद राठर का करीबी साथी था, जिसे हाल ही में गिरफ्तार किया गया है. राठर अनंतनाग के जीएमसी मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रह चुका है.
सभी नमूनों को जांच के लिए भेजा गया
राठर से मिली जानकारी के आधार पर एजेंसियों ने सोमवार को फरीदाबाद में छापेमारी की थी. फिलहाल, फॉरेंसिक जांच से यह साफ होने की उम्मीद है कि धमाके में किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ था.