दिल्ली के गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन में दो पुलिसकर्मियों के बीच हाथापाई की घटना सामने आई है. मामूली से विवाद के बाद दोनों पुलिसकर्मी एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए और जमकर बवाल काटा गया. बाद में जब थाने के SHO ने बीच-बचाव किया, तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और विवाद को शांत किया गया.
अभी के लिए दोनों पुलिसकर्मियों का एम्स में इलाज करवाया गया है. वहां पर प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर महेश हाई कोर्ट में चल रहे एक केस के सिलसिले में एक दस्तावेज पर SHO साहब का सिग्नेचर लेने पहुंचे थे. दस्तावेज पर SHO कुछ करेक्शन करना चाहते थे, इधर दरोगा ने कहा कि वे दस्तावेज पहले से चेक करके लाए हैं. SHO साहब उसका वक्त बर्बाद कर रहे हैं, बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई और फिर मारपीट शुरू हो गई. इस मामले में सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं. मामला फिलहाल सीनियर अफसरों के पास है और किसी भी तरह का बयान देने से बचा जा रहा है.
इससे पहले भी ऐसे मामले देखे गए हैं जहां थाने में पुलिसकर्मियों में ही नोक-झोंक हुई हो. लेकिन हालात इतने खराब हो जाएं कि अस्पताल में भर्ती करने की नौबत आए, ऐसा कम ही देखा जाता है. लेकिन गोविंदपुरी पुलिस स्टेशन की इस घटना ने उस ट्रेंड को तोड़ दिया है.