scorecardresearch
 

दिल्ली में बीच सड़क जब पानी में फंसे लोग, चलाना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन... देखें VIDEO

जलमग्न दिल्ली की सड़कों के कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे अंडर ब्रिज पर पानी में आधी डूबी हुई बस के अंदर से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

Advertisement
X
दिल्ली के आजाद मार्केट अंडरपास में चलाना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन. (फोटो-एजेंसी)
दिल्ली के आजाद मार्केट अंडरपास में चलाना पड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन. (फोटो-एजेंसी)

दिल्ली-NCR को शुक्रवार सुबह बारिश ने पानी-पानी कर दिया. पूरे शहर से ऐसे कई मंजर की तस्वीरें सामने आईं, जिसमें जलजमाव के आगे लोगों की बेबसी दिखाई दी. दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें अंडर ब्रिज पर पानी में आधी डूबी हुई बस के अंदर से लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है.

वीडियो दिल्ली के आजाद मार्केट अंडर पास का है. यहां एक बस अंडर पास के बीचोबीच पानी में आधी डूब गई है. इसके बाद बस में सवार यात्रियों को टायर ट्यूब में लेटाकर रेस्क्यू किया जा रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बस से लेकर किनारे तक एक मजबूत रस्सी भी बांधी गई है. इसे पकड़कर लोग को टायर ट्यूब में बैठाया जा रहा है और उन्हें किनारे पर लाया जा रहा है. 

देखें रेस्क्यू ऑपरेशन का VIDEO

दिल्ली: जलमंत्री के घर में घुसा पानी

ऐसा नहीं है कि बारिश के कारण आम जनता को ही परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. अरविंद केजरीवाल सरकार में जल मंत्री आतिशी के आवास के बाहर और अंदर भी पानी भर गया है. आतिशी के घर के बाहर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आतिशी के आवास के बाहर पानी भरा है. सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि अंदर भी पानी देखा जा सकता है.

Advertisement

सपा सांसद के घर भी जलजमाव

आज सुबह दिल्ली के पॉश इलाके में रहने वाले समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के घर के सामने का वीडियो भी सामने आ चुका है, जिसमें जलजमाव के कारण रामगोपाल अपने स्टाफ की गोद में बैठकर कार पर सवार होते नजर आ रहे हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement