scorecardresearch
 

Odd-Even in Delhi: 13-15-17-19 नवंबर को चलेंगी सिर्फ ऑड नंबर की गाड़ियां, ऐसे करें चेक

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया है. दिवाली के अगले दिन यानी 13 नवंबर से 20 नवंबर तक एक हफ्ते के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. यहां आप जान सकते हैं कि किसी दिन कौन सी नंबर की गाड़ियां चलेंगी.

Advertisement
X

देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू करने का फैसला लिया है.

दिवाली के अगले दिन यानी की 13 नवंबर से 20 नवंबर तक एक हफ्ते के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. बता दें कि जिन कारों के नंबर प्लेट का आखिरी अंक 0, 2, 4, 6, 8 होगा वो गाड़ियां 14 नवंबर, 16 नवंबर, 18 नवंबर और 20 नवंबर को चलेंगी.

ऑड-ईवन

वहीं जिन कारों के नंबर प्लेट का आखिरी अंक, 1, 3, 5, 7, और 9 होगा वो गाड़िया 13 नवंबर, 15 नवंबर, 17 नवंबर और 19 नवंबर को चलेंगी. इस फॉर्मूले के तहत एक दिन ऑड नंबर की यानी की (विषम संख्या) वाली जबकि उसके दूसरे दिन ईवन नंबर (सम संख्या) वाली गाड़ियां चलेंगी. दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा'

स्कूल रहेंगे बंद

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए  'दिल्ली में अब किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. इसके अलावा राजधानी में 6वीं, 7वीं, 8वीं, 9वीं, और 11वीं के बच्चों के लिए स्कूल बंद रहेगा. फिलहाल स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

दिल्ली में कितना प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सोमवार 6 नवंबर को 400 के पार दर्ज किया गया है. आरके पुरम इलाके में AQI 466, आईटीओ में AQI 402, प्रतापगढ़ में 471 और मोती बाग में AQI 488 रिकॉर्ड किया गया है. 

बता दें कि शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है. 

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, हवा की रफ्तार धीमी है. साथ ही बारिश के भी आसार नहीं हैं. ऐसे में आने वाले कुछ और दिन दिल्ली में हवा जहरीली ही रहेगी. 7 नवंबर के बाद पश्चिमी विक्षोभ हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है लेकिन दिल्ली-एनसीआर में बारिश की कोई संभावना नहीं है
 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement