सर गंगाराम अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत 24 वर्षीय विनीता सेबेस्टियन ने दिल्ली राजेंद्र नगर इलाके में अपने हॉस्टल के कमरे में कथित तौर पर पंखे से लटककर फांसी लगा ली.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह हॉस्टल के कर्मचारियों ने विनीता का शव पंखे से लटकता देखा. मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस के मुताबिक केरल की रहने वाली विनीता पिछले दो साल से अस्पताल में कार्यरत थी और अविवाहित थी. इस घटना के पीछे वजहों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.