scorecardresearch
 

गौतमबुद्ध नगर में कंटेनमेंट जोन की संख्या 1630 पार, जरूरत पड़ी तो की जाएगी सख्ती

जिला प्रशासन का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो कंटेनमेंट जोन में सख्ती भी की जाएगी. पिछले 24 घंटे में जनपद में 700 नए मरीजों की पुष्टि हुई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गौतमबुद्ध नगर में टोटल कंटेनमेंट जोन की संख्या 1633
  • जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जा सकती है सख्ती

नोएडा में कोरोना संक्रमण अपने पांव पसारता जा रहा है. जिला प्रशासन ने रविवार को कंटेनमेंट जोन की नई लिस्ट जारी की है. जिसके अनुसार गौतमबुद्ध नगर में टोटल कंटेनमेंट जोन की संख्या 1633 हो गई है.  कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि, इस बार कंटेनमेंट जोन सील नहीं किए जा रहे हैं. लोगों के आवागमन पर भी कोई रोक नहीं लगाई गई है.  

जिला प्रशासन का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो कंटेनमेंट जोन में सख्ती भी की जाएगी. पिछले 24 घंटे में जनपद में 700 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि इस दौरान 147 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर चले गए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की वजह से जनपद में 3 लोगों की मौत हो गई है. इससे मृतकों की संख्या 103 हो गई है.

ज़िले में फिलहाल 3327 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. नए मरीजों की संख्या के साथ ही जिले में अब तक कुल मामलों की संख्या 30530 हो गई है. कुल 27100 मरीज ठीक हो कर घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

NIMS को कोविड अस्पताल बनाया गया
ग्रेटर नोएडा स्थित नोएडा इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है. यहां कोरोना मरीजों के इलाज के लिए 300 बेड होंगे. यहां 15 अप्रैल से मरीजों की भर्ती भी शुरू हो गई है. अस्पताल में 35 बेड गंभीर मरीजों के इलाज के लिए और 16 कैजुअल्टी बेड बनाए गए हैं. 

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement