दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन की रफ्तार सुल्तानपुर से कुतुब मिनार के बीच थम गई है. दरअसल, छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर तार टूट गया है. इस कारण येलो लाइन पर सुल्तानपुर से कुतुब मिनार के बीच मेट्रो संचालन को बंद कर दिया गया है. डीएमआरसी ने कहा कि जल्द ही तकनीकी खराबी को दूर करके मेट्रो का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा.
डीएमआरसी की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया है कि हुडा सिटी सेंटर से सुल्तानपुर और समयपुर बादली से कुतुब मिनार तक मेट्रो संचालन किया जा रहा है. फिलहाल छतरपुर मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी खराबी के कारण सुल्तानपुर से कुतुब मिनार तक मेट्रो नहीं चल रही है. इन दोनों स्टेशनों के बीच मेट्रो बस फीडर सेवा चलाई जा रही है.
Due to a issue at Chattarpur, train services will be run in following loops temporarily:
1)Between Huda City Centre & Sultanpur
Advertisement2) Between Samaypur Badli & Qutub Minar
There will be no train movement between Sultanpur & Qutub Minar & we will update when the issue is rectified. https://t.co/cA7vpzsKeg
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) May 21, 2019
मेट्रो स्टेशनों पर लगी भीड़
दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन सबसे व्यस्त रूट में से एक है. यह मेट्रो लाइन दिल्ली को हरियाणा के गुरुग्राम से जोड़ती है. सुबह-सुबह हजारों की संख्या में लोग गुरूग्राम के हुडा सिटी सेंटर तक की यात्रा करते हैं. छतरपुर में तकनीकी खराबी आने के कारण मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी लाइनें देखने को मिलीं.
Delhi Metro Rail Corporation: DMRC will be running feeder bus service between Sultanpur and Qutub Minar to facilitate passengers. https://t.co/ohzqnupYGT
— ANI (@ANI) May 21, 2019
ऑफिस जाने वाले यात्री परेशान
इस रूट पर आई तकनीकी खराबी से सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस जाने वाले यात्रियों को हुई. ट्विटर पर कई यूजर्स ने डीएमआरसी से तकनीकी खराबी को तुरंत सही करने की अपील की है. डीएमआरसी ने भी खराबी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया है.