scorecardresearch
 

MCD Election: दिल्ली मेट्रो और बसों की टाइमिंग में बदलाव, ट्रैफिक पुलिस ने भी जारी की एडवाइजरी

Delhi Municipal Election 2022: एमसीडी चुनाव के दिन लोगों की सुविधाओं के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो सर्विस के टाइम में बदलाव किया तो वहीं, दिल्ली परिवहन निगम ने भी तड़के 3 बजे से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया. इसके अलावा जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
X
Delhi Traffic Alert!
Delhi Traffic Alert!

Delhi MCD Elections 2022: देश की राजधानी दिल्ली में आज (रविवार), 4 दिसंबर को नगर निगम के चुनाव (MCD) के लिए वोट डाले जा रहे हैं. एमसीडी चुनाव के दिन लोगों की सुविधाओं के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने दिल्ली मेट्रो सर्विस के टाइम में बदलाव किया है. 

डीएमआरसी के मुताबिक, चुनाव के दिन आज यानी रविवार, 4 दिसंबर को सभी लाइनों पर दिल्ली मेट्रो की सर्विस सुबह 4 बजे से शुरू कर दी गई. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, सुबह 4 बजे से सुबह 6 बजे तक हर आधे घंटे के अंतराल पर मेट्रो ट्रेन उपलब्ध रही जबकि सुबह 6 बजे के बाद सेवाएं बाकी रविवार की तरह सामान्य रूप से जारी रहेंगी. बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग होगी.

DMRC ने एमसीडी चुनाव के दिन मेट्रो की सभी लाइनों पर 4 बजे से ही यात्री सेवा शुरू करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकिं पोलिंग बूथों पर ड्यूटी के लिए तैनात कर्मचारियों को अपने ड्यूटी स्थल तक पहुंचने के लिए सुबह 4 बजे भी घरों से निकलना था. वहीं, दिल्ली परिवहन निगम ने भी तड़के 3 बजे से ही बसों का संचालन शुरू कर दिया. वहीं, जाम से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement

इसके अलावा दिल्ली के स्कूल 5 दिसंबर को भी बंद रहेंगे. दरअसल, शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर में कहा गया है कि लगभग 90 प्रतिशत स्कूल कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में तैनात रहेंगे, इसलिए सभी एमसीडी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को पांच दिसंबर को भी विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद करने का निर्देश दिया जाता है. हालांकि, जिन शिक्षकों की चुनाव में ड्यूटी नहीं लगी वो 5 दिसंबर को ऑनलाइन क्लास लेंगे.

दिल्ली की 250 सीटों पर हो रहा है एमसीडी चुनाव
दिल्ली नगर निगम के अलग-अलग जोन को मर्ज करने के बाद कुल 250 वॉर्ड यानी 250 सीटों पर चुनाव हो रहा है. जिसमें कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमसीडी चुनाव के लिए दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement