scorecardresearch
 

6 साल के ‘रेलमंत्री’ ने संसद में की मंत्री अर्जुन मेघवाल से मुलाकात, दिलचस्प है उसकी कहानी, Video

नई दिल्ली में संसद में शुक्रवार को 6 साल का एक बच्चा पहुंचा, जो सबको अपना परिचय रेलमंत्री के रूप में दे रहा था. यह सुनकर शुरुआत में लोगों को अजीब लगा, लेकिन जब उसके इस नाम की दिलचस्प कहानी पता चली, तो लोग भी हंसने लगे. संसद में मंत्री अर्जुन मेघवाल ने बच्चे से मुलाकात की और उसे चॉकलेट और मिठाई खिलाई. 

Advertisement
X
संसद में मंत्रियों से मुलाकात करने अपने नाना और मां के साथ पहुंचा 6 साल का दीनदयाल गुप्ता.
संसद में मंत्रियों से मुलाकात करने अपने नाना और मां के साथ पहुंचा 6 साल का दीनदयाल गुप्ता.

छह साल का एक लड़का अपनी मां और नाना के साथ अर्जुन मेघवाल और प्रह्लाद जोशी से मिलने शुक्रवार को संसद आया. मंत्रियों ने उसे मिठाई और चॉकलेट दी. इस दौरान उसने बताया कि उसका दूसरा नाम "रेल मंत्री" है. 

दरअसल, रेल में जन्म होने की वजह से लोग उसे इसी नाम से पुकारते हैं और वह भी जिन लोगों से मिलता है, उन्हें अपना नाम रेल मंत्री ही बताता है. दीनदयाल गुप्ता अभी छह साल का है. मगर, उसका कहना है कि वह बड़ा होकर रेल मंत्री बनना चाहता है. 

देखें वीडियो...

यह भी पढ़ें- दिल्ली की सड़क बनी धोबी घाट, जल बोर्ड की लापरवाही से रोजाना लाखों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद  

चक्रधरपुर-हावड़ा ट्रेन में हुआ था जन्म 

इस बच्चे के जन्म की कहानी काफी दिलचस्प है. दीनदयाल गुप्ता का जन्म 24 दिसंबर 2017 को चक्रधरपुर-हावड़ा ट्रेन में हुआ था. उनकी मां लक्ष्मी देवी तब गर्भवती थीं. वह अपनी डिलीवरी के लिए झारखंड में अपने पति के घर से बंगाल के बांकुरा जा रही थीं. तभी ट्रेन में उसे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. 

Advertisement

डॉ. सुभाष सरकार ने कराया था प्रसव 

उस ट्रेन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और डॉ. सुभाष सरकार भी यात्रा कर रहे थे. जब लक्ष्मी देवी की हालत खराब होने लगी, तो ट्रेन को पुरुलिया में रोका गया. अर्जुन मेघवाल ने रेलवे कर्मचारियों को बताया कि डॉ. सरकार स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. 

इसलिए रखा बच्चे का नाम दीनदयाल 

इसके बाद स्टेशन पर ही उपकरणों की व्यवस्था की गई और डॉ. सरकार ने लक्ष्मी देवी का प्रसव करवाया. उस दौरान अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बच्चे का नाम "दीनदयाल" रखें क्योंकि दीनदयाल उपाध्याय ने सबसे पहली आवाज ट्रेन की सीटी की सुनी थी. तब से डॉ. सरकार उस छोटे लड़के के अभिभावक बन गए, जो अब छह साल का है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement