scorecardresearch
 

BSP सांसद और उनकी पत्नी को 5 दिन की पुलिस हिरासत

नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को पांच दिन की पुलिस हिरासत मिली है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज उन्हें दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया. जबकि पुलिस ने 7 दिन की हिरासत मांगी थी.

Advertisement
X
बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह
बीएसपी सांसद धनंजय सिंह की पत्नी जागृति सिंह

नौकरानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार बीएसपी सांसद धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने आज उन्हें दिल्ली पुलिस की हिरासत में भेज दिया. जबकि पुलिस ने 7 दिन की हिरासत मांगी थी.

आपको बता दें कि धनंजय सिंह और उनकी पत्नी जागृति सिंह को मंगलवार को अपनी 35 वर्षीय नौकरानी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दोनों पर एक अन्य नाबालिग घरेलू सहायक की छड़ी एवं डंडों से ‘बेरहमी’ से पिटाई करने का भी आरोप है.

सांसद द्वारा सूचित किए जाने के बाद पुलिस ने सोमवार शाम यहां साउथ एवेन्यू स्थित उनके निवास से नौकरानी राखी का शव बरामद किया, जिसके पैर, सीने और बाहों पर चोट के कई निशान थे.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में कथित संलिप्तता के लिए धनंजय और जागृति दोनों को ही गिरफ्तार किया गया है. जांचकर्ताओं ने कहा कि जागृति को मंगलवार को सुबह हिरासत में लेकर 12 घंटों तक उससे पूछताछ की गई.

पुलिस का दावा है कि सांसद की पत्नी द्वारा पिटाई किए जाने की वजह से सोमवार सुबह करीब 8.30 बजे नौकरानी की मौत हो गई थी, लेकिन बसपा सांसद ने रात 8.30 बजे पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि पुलिस इस मामले में धनंजय की भूमिका जानने के लिए उससे भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement