पीडब्ल्यूडी मंत्री राजकुमार चौहान पर एक बार फिर से अपनी कुर्सी खोने का खतरा मंडरा रहा है. तिवोली गार्डन टैक्स चोरी केस में लोकायुक्त ने एक बार फिर से राष्ट्रपति से मंत्री को हटाने की सिफारिश की है.
लोकायुक्त मनमोहन सरीन ने राष्ट्रपति को एक स्पेशल रिपोर्ट भेजी है और राजकुमार को हटाने की सिफारिश की है. उन्होंने गुजारिश की है या तो उन्हें हटाया जाए या फिर उनकी रिपोर्ट को दिल्ली विधानसभा में भी पेश करने के निर्देश जारी किए जाएं. लोकायुक्त इससे पहले राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से भी राजकुमार को हटाने की सिफारिश कर चुके हैं. हालांकि जून 2011 में पाटिल ने लोकायुक्त की सिफारिश को खारिज कर दिया था.
ये मामला 20 फरवरी 2010 का है. इनकम टैक्स के अफसर साउथ दिल्ली के रिसार्ट तिवोली गार्डन में टैक्स चोरी की जांच कर रहे थे. आरोप है कि राजकुमार चौहान ने उसी वक्त इनकम टैक्स अफसर को फोन कर बात की और जांच को प्रभावित करने की कोशिश की.
हालांकि आरोपों के बारे में राजकुमार चौहान का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें मदद के लिए लोगों के फोन आते रहते हैं और उन्होंने ऐसे ही एक कॉल के प्रतिक्रिया स्वरूप कॉल किया था.