scorecardresearch
 

दिल्ली: लाल किले के परिसर से सोने-हीरे से जड़ित 1 करोड़ का कलश चोरी, जैन समाज के धार्मिक कार्यक्रम में चोरों ने लगाई सेंध

दिल्ली स्थित लाल किले के परिसर से चोरों ने करोड़ रुपये का कलश चुरा लिया. बताया जाता है कि परिसर में एक अनुष्ठान चल रहा था और लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी वहां रखा कलश चोरी हो गया.

Advertisement
X
कलश, जो लाल किले परिसर में चल रहे जैन धार्मिक आयोजन से चोरी हुआ. (File Photo: ITG)
कलश, जो लाल किले परिसर में चल रहे जैन धार्मिक आयोजन से चोरी हुआ. (File Photo: ITG)

दिल्ली स्थित लाल किले के परिसर से बीते मंगलवार को करीब एक करोड़ रुपये का कलश चोरी हो गया. बताया जाता है कि लाल किले के परिसर में एक धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था. लोग अनुष्ठान में व्यस्त थे, तभी चोरों ने 760 ग्राम सोने और 150 ग्राम हीरे, माणिक्य, पन्ना जड़ा कलश चोरी कर लिया. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई है.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार लाल किले के परिसर में जैन धर्म का अनुष्ठान चल रहा था. इसी दौरान चोरों ने मौका देखकर करीब एक करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत का कलश चुरा लिया. 

कलश, जो लाल किले परिसर में चल रहे जैन धार्मिक आयोजन से चोरी हुआ. (File Photo: ITG)

यह भी पढ़ें: 'टोटी चोरी का मामला कभी नहीं भूल सकता, सरकार और अधिकारी जान लें', बीजेपी पर भड़के अखिलेश यादव

वहीं, दिल्ली पुलिस का कहना है कि लालकिला पार्क जो कि गेट नम्बर 15 पर स्थित है, वहां पर प्रोग्राम का आयोजन हो रहा था. उसी प्रोग्राम में कलश की चोरी हुई है. लाल किले के अंदर कोई चोरी नहीं हुई है. चोरी लाल किले के पार्क से हुई है. पुलिस ने बताया कि चोरी हुए कलश में 760 ग्राम सोना, हीरे, माणिक और पन्ना जड़ा था.

Advertisement

संदिग्ध की गतिविधियां सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई हैं. पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर ली है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023, 303(2) के तहत FIR दर्ज की गई है.  

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement