जेएनयू कैंप में रविवार को हुई हिंसा का शिकार छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष ने नकाबपोशों को पहचानने का दावा किया है. इस हमले में आइशी को काफी गंभीर चोट आई थी और खून से लथपथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. आइशी ने इंडिया टुडे से बातचीत में दावा किया कैंपस में हुड़दंग मचाने वालों में से कुछ को वह पहचानती हैं और जल्द ही पुलिस के पास जाकर बयान दर्ज कराएंगी.
कुछ का चेहरा देख लिया...
छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी ने कहा कि फिलहाल मेरी हालत ठीक नहीं है लेकिन इलाज के बाद पुलिस को जरूर बयान दूंगी. उन्होंने कहा कि हम ABVP सदस्यों के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराने की योजना भी बना रहे हैं. आइशी ने कहा कि जिन लोगों ने छात्रों पर हमला किया उन्हें पहचानती हूं. इनके चेहके ढके हुए थे लेकिन कुछ का चेहरा नकाब हटने की वजह से मैंने देख लिया है और उनकी पहचान पुलिस को बतानी है.
अपनी सेहत के बारे में आइशी ने बताया कि उनके अलावा कई और छात्र भी जख्मी हुए हैं और डॉक्टरों की रिपोर्ट में छात्रों को गंभीर चोट लगने की बात भी सामने आई है. रविवार शाम को कैंपस में हिंसा के दौरान आइशी भी हमले का शिकार हुई थीं और उन्हें काफी चोट आई है.
देशभर से JNU को समर्थन
जेएनयू में रविवार को हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है. इस पूरी घटना में 20 से ज्यादा छात्र-छात्राओं का चोट आई है जिन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. एम्स के मुताबिक ज्यादातर घायलों को इलाज के बाद अस्पताल के छुट्टी दे दी गई है.
कैंपस में हिंसा को लेकर देशभर के विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन शुरू हो गया है. साथ ही मुंबई, पुणे और हैदराबाद में भी लोगों ने सड़क पर उतरकर जेएनयू छात्रों पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पूरी घटना पर देश की सियासत भी गरमा गई हैं जहां सत्तापक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं.