scorecardresearch
 

जिंदल कोल ब्लॉक मामले में स्पेशल जज ने वकील को लगाई फटकार

नवीन जिंदल कोल ब्लॉक मामले में स्पेशल जज ने सोमवार को बचाव पक्ष के वकील को कड़ी फटकार लगाई है. बताया जाता है कि जज एक जूनियर वकील द्वारा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करने से खफा हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

नवीन जिंदल कोल ब्लॉक मामले में स्पेशल जज ने सोमवार को बचाव पक्ष के वकील को कड़ी फटकार लगाई है. बताया जाता है कि जज एक जूनियर वकील द्वारा उन्हें व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करने से खफा हैं.

जज ने बचाव पक्ष के सभी वकीलों से साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा है कि अदालत में उनके समक्ष सिर्फ वही वकील उपस्थि‍त होंगे, जिन्होंने वकालतनामा दायर किया है. हालांकि, जज ने मामले में ज्यादा कुछ नहीं कहा, लेकिन उनके रवैये से स्पष्ट था कि वह नाराज हैं. कोल ब्लॉक में 30 जून से ट्रायल शुरू होगा. सीबीआई पहले ही मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में चाजशीट दायर कर चुकी है.

यह मामला झारखंड के अमरकोंडा मुर्गादांगल कोयला ब्लॉक का जिंदल स्टील और गगन स्पंज को आवंटित किए जाने से संबंधित है. एजेंसी ने कहा था कि ब्लॉक के आवंटन की सिफारिश 35वीं अनुवीक्षण समिति ने की थी. सीबीआई ने तब कहा था, 'ऐसा आरोप है कि दिल्ली की दो स्टील और आयरन कंपनियों ने ब्लॉक आवंटित करने के लिए गलत तथ्य प्रस्तुत किए. इसके साथ ही दिल्ली की कंपनियों ने कथित तौर पर हैदराबाद की कंपनी में निवेश भी किया है.' अधिकारियों के मुताबिक 11 जून 2013 को मामले में दिल्ली और हैदराबाद में 19 स्थानों पर छापे मारे गए थे.

Advertisement
Advertisement