जामिया मिलिया इस्लामिया ने उस असिस्टेंट प्रोफेसर को सस्पेंड कर दिया है जिसने 15 गैर-मुस्लिम छात्रों के परीक्षा में फेल करने को लेकर ट्वीट किया था. इसकी जानकारी जामिया मिलिया इस्लामिया ने दी.
यूनिवर्सिटी ने पब्लिक डोमेन में ट्वीट करते प्रोफेसर के इस रवैये को सांप्रदायिक असंतोष फैलाने वाला एक गंभीर दुराचार बताया. साथ ही जामिया ने कहा कि प्रोफेसर अबरार अहमद को इसके लिए सस्पेंड कर दिया गया है, जांच लंबित है.
Dr. Abrar Ahmad, Assistant Professor of Jamia Millia Islamia University tweeted in public domain as to failing 15 non-muslim students in an exam. This is a serious misconduct inciting communal disharmony.The University suspends him pending inquiry: Jamia Millia Islamia University pic.twitter.com/bFwaVlonvx
— ANI (@ANI) March 26, 2020
निलंबित प्रोफेसर अबरार अहमद ने अपने ट्वीट में लिखा था कि मैंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का समर्थन करने वाले 15 गैर-मुस्लिम छात्रों को फेल कर दिया है.
वहीं मामला तूल पकड़ता देख जामिया प्रशासन ने प्रोफेसर को निलंबित कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, सस्पेंड करने के बाद प्रोफेसर का कहना है वो सिर्फ व्यंग्य कर रहे थे इसका हकीकत से कोई लेना-देना नहीं है. हंगामा होने पर उन्होंने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया.
प्रोफेसर अहमद ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा था कि सीएए का विरोध करने वाले छात्रों की संख्या 55 है. बता दें कि जामिया मिलिया इस्लामिया में सीएए और एनआरसी के खिलाफ चल रहे विरोध को खत्म कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- इन 35 प्राइवेट लैब में भी आप करा सकते हैं कोरोना की जांच, ये है लिस्ट
ये भी पढ़ें- Weather Alert: दिल्ली-NCR में बारिश शुरू, कई राज्यों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी