दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने मंगलवार को एक महिला सहित तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ के एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह को भंडाफोड़ करने का दावा किया है.
इनके पास कथित रूप से अफीम बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये बताई जाती है.
तस्कर यह अफीम दिल्ली और इसके पड़ोसी राज्यों में वितरण करने के लिए म्यांमा से लेकर आए थे. विशेष टीम के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 28 जून की शाम मुसफीक आलम और दीप्ति पुर्ती को कश्मीरी गेट से गिरफ्तार किया गया और दोनों के पास से 10 किलोग्राम अफीम बरामद की गई.
अधिकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे नशीले पदार्थों के एक बड़े अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा हैं. वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में पिछले कई सालों से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि आरोपी अफीम दीमापुर (नगालैंड) स्थित आपूर्तिकर्ता चंदन से हासिल करते थे. आलम और दीप्ति की सूचना के आधार पर ही पुलिस ने उसी रात को उनके आका रईस को कश्मीरी गेट पर जीपीओ के पास से गिरफ्तार कर लिया.