scorecardresearch
 

सावधान! दिल्ली में अब बढ़ेगी ठंड... प्रदूषण के साथ घने कोहरे की भी मार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पिछले 2 दिनों से दिल्ली-नोएडा सहित एनसीआर के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली, उत्तर राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश तक चलेंगी, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी. अगले सप्ताह की शुरुआत में तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है.

Advertisement
X
UP Weather Update
UP Weather Update

दिल्ली-NCR में अब ठंड बढ़नी शुरू हो गई है. दिल्लीवासियों ने अचानक बढ़ी ठंड को देखते हुए स्वेटर और कंबल निकाल लिए हैं. 4 दिन पहले तक लोग AC चलाकर सो रहे थे, लेकिन अब लोगों ने अपने घरों के पंखे भी बंद कर दिए हैं. IMD के अनुसार, उत्तर भारत के कई राज्यों के न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. इसके साथ ही देश के उत्तरी राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है. वहीं, उत्तर-पश्चिम में आने वाले पांच दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. इसके अलावा अगले दो दिनों तक उत्तर-पश्चिम, उप-हिमालयी,  बिहार और पश्चिम बंगाल में कोहरे की स्थिति के बने रहने की संभावना है.  

अगले 24 घंटों में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, उत्तर राजस्थान, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिल सकता है. पंजाब, हरियाणा और उत्तर राजस्थान के कई हिस्सों में दिन के तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, प्रदूषण की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर से खतरनाक श्रेणी में बना हुआ है.

जानें दिल्ली के मौसम का हाल
दिल्ली-एनसीआर में धुंध की चादर छाई हुई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में धुंध का कारण प्रदूषण और ठंड दोनों ही हैं. देश की राजधानी में ठंड शुरू हो चुकी है और आने वाले दिनों में दिल्ली के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिलेगी. वहीं, इस पूरे सप्ताह दिल्ली में घना कोहरा छाया रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 13 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 

Advertisement

Delhi Weather
 

चार दिनों से लगातार तापमान में गिरावट
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (मौसम प्रणाली) के गुजरने के बाद मैदानों में उत्तर-पश्चिमी हवाओं का प्रवाह सामान्य हो जाएगा. पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाएं दिल्ली, उत्तर राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तर मध्य प्रदेश तक चलेगा, जिससे तापमान में गिरावट आएगी. अगले सप्ताह की शुरुआत में तापमान में ज्यादा गिरावट देखी जा सकती है. पंजाब, उत्तरी और पूर्वी राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच रहने की संभावना है.

दिल्ली में पिछले चार दिनों से लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसमें करीब 3°C की गिरावट आई है. अगले सप्ताह के पहले भाग में दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12-13°C तक पहुंच सकता है. हालांकि, 22 नवंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ के पहुंचने की संभावना है, जिससे तापमान फिर से बढ़ सकता है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement