उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके के ब्रह्मपुरी में एक 19 साल की लड़की ने पानी समझकर तेजाब पी लिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
ब्रह्मपुरी में रहने वाली 19 साल की पुष्पा शुक्रवार की शाम जब अपने काम से वापस घर लौटी तो थकी हुई थी. पुष्पा को प्यास लगी तो उसने घर में रखी बोतल को उठाकर पानी समझकर पी लिया. उस बोतल के अंदर पानी नहीं बल्कि तेजाब था. पुष्पा ने जैसे ही बोतल को वापस रखा तो उसके पेट मे जलन होने लगी और वो जोर-जोर से चिल्लाने लगी.
परिजन उसे तुरन्त अस्पातल ले गए जहां उसे भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरन पुष्पा की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि पुष्पा गांधी नगर में कपड़े के शोरूम में काम करती थी.
इस घटना से परिवार को झटका लगा है और परिजन पूरी तरह टूट गए हैं. पुष्पा के परिवार में मातम का माहौल है. इस घटना से साफ है कि आज के समय में लोग इतने लापरवाह होते जा रहे हैं कि उन्हें घर मे रखी चीजों के बारे में भी पता नहीं होता और लापरवाही की वजह से जान गवां देते हैं.