दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में सोमवार शाम को कई जूते-चप्पल की दुकानों में भीषण आग लग गई. आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी मिली है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि फायर सर्विसेज को शाम 7:57 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद तुरंत 10 दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अधिकारी ने बताया, 'आग बुझाने का कार्य जारी है. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.'
फायर सर्विसेज के अधिकारी ने बताया कि आग लगी की जानकारी से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. फिलहाल दुकानों में आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है.
दिल्ली फायर सर्विसेज के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.