scorecardresearch
 

इस घड़ी को ढूंढने पर मिलेगा 50 हजार का इनाम

चीन के रहने वाले डगलस एल की पांच लाख रुपये कीमत वाली रोलेक्स की कलाई घड़ी दिल्ली में खो गई है और वो इसे ढूंढने वाले को इनाम में 50 हजार रुपये देने का ऐलान कर चुके हैं. वो इनाम की रकम बढ़ाकर एक लाख रुपये तक करने को तैयार हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन के रहने वाले डगलस एल की पांच लाख रुपये कीमत वाली रोलेक्स की कलाई घड़ी दिल्ली में खो गई है और वो इसे ढूंढने वाले को इनाम में 50 हजार रुपये देने का ऐलान कर चुके हैं. वो इनाम की रकम बढ़ाकर एक लाख रुपये तक करने को तैयार हैं.

45 वर्षीय डगलस के मुताबिक, पिछले बुधवार को एक ऑटो रिक्शा से जीके एनक्लेव से कैलाश कॉलोनी जाते हुए उनकी घड़ी गुम हुई थी. उन्होंने घड़ी को अपनी जेब में रखा था. डगलस ने घड़ी खोने की शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी है और बाकायदा अखबारों में ऐड भी दे दिया है. उन्होंने कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन के पास इसके लिए पोस्टर भी चिपकाए हैं. डगलस के मुताबिक वो घड़ी के लिए सिर्फ इसलिए बेसब्र नहीं है क्योंकि वह पांच लाख रुपए की है. उन्होंने बताया, 'वह घड़ी मेरी पत्नी ने मुझे गिफ्ट की थी और उसके न मिलने पर वो बहुत दुखी हो जाएगी.'

शादी के पंद्रह साल बाद पिछले महीने ही डगलस को उनकी पत्नी ने यह लग्जरी वॉच गिफ्ट की थी. उनके मुताबिक, 'मेरी पत्नी ने अपनी बचत के पैसों से मेरे लिए हॉन्ग-कॉन्ग से रोलेक्स ग्रीनविच वॉच खरीदी थी.' पिछले साल डगलस की बेटी का कुत्ता लापता हो गया था. उन्होंने आसपास पोस्टर लगाए और चार दिन के अंदर किसी ने उनके कुत्ते को उन तक पहुंचा दिया. इसी तरह की उम्मीद वे अपनी घड़ी के लिए लगाए बैठे हैं.

Advertisement

चीन के प्रकाशक डगलस को अप्रैल के पहले हफ्ते में स्वदेश लौटना है और उन्हें इससे पहले घड़ी मिल जाने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement