गुजरात हाई कोर्ट के सामने बड़ा ही अजीब किस्सा आया है. यगां एक पति ने पत्नी की सैलरी जानने के लिए उसका स्टिंग ऑपरेशन ही करवा डाला.
यह लड़ाई है राजेश और मीना पटेल की. इस दंपत्ति के बीच तलाक के मामले को लेकर सूरत कोर्ट ने राजेश को आदेश दिया कि वह मीना को हर महीने 25,000 रुपए मेंटेनेंस के तौर पर दे. इस पर राजेश ने आपत्ति जताई और कहा कि उसकी बीवी 17,000 रुपए की तनख्वाह पर एक इंजीनियरिंग फर्म में काम करती है. लेकिन बवाल तब खड़ा हो गया जब उसकी बीवी की कंपनी ने भी एक वीडियो क्लिप में ऑफिस में काम करती दिखाई गई औरत को राजेश की बीवी बताने से मना कर दिया. अपनी बीवी की कमाई दिखाने के लिए राजेश ने उस पर स्टिंग ऑपरेशन करवाकर वो वीडियो बनवाया था.
हाई कोर्ट ने सूरत के फैमिली कोर्ट को आदेश दिया कि राजेश को गवाह से कुछ सवाल करने की अनुमति दी जाए. अपनी पत्नी के रोजगार को साबित करने के लिए राजेश ने उस कंपनी के मालिक को गवाह के तौर पर बुलाया, लेकिन उस मालिक ने साफ मना कर दिया कि मीना उसके यहां काम नहीं करती. राजेश ने कोर्टरूम में वीडियो रिकॉर्डिंग भी पेश की, लेकिन कंपनी के मालिक ने उस वीडियो में दिख रही औरत को कोई और बताया. इस पर राजेश ने कंपनी की अकाउंट बुक्स मांगी ताकि वो मीना की सैलरी सबको दिखा सके.
जब अकाउंट बुक्स की अर्जी कोर्ट ने ठुकरा दी, तब राजेश ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. दूसरी तरफ मीना ने उस वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि यह कोई एडिट किया हुआ नकली वीडियो है. इस पर हाई कोर्ट ने मीना से कहा कि वो वीडियो की जांच के लिए उसे फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भिजवाने हेतु अपने फैमिली कोर्ट से अपील कर सकती है.