राष्ट्रीय राजधानी के एक अस्पताल में एक नर्स के दिल में बिजली का तार पाया गया. यह तार जन्म से ही उसके दिल में है. अस्पताल ने एक बयान में गुरुवार को यह जानकारी दी. चार महीने पहले राखी की तबीयत खराब होनी शुरू हुई. उसे पसीना आना, कमजोरी, थकान और चक्कर आने की शिकायत थी.
शहर के मैक्स अस्पताल में इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी जांच के दौरान खुलासा हुआ कि राखी के दिल में बिजली का एक तार है, जो जन्म से ही उसके दिल में है और इसी के कारण उसके दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं.
अस्पताल ने कहा कि करीब 45 मिनट के इलेक्टोफिजियोलॉजिकल अध्ययन और रेडियोफ्रीक्वेंसी कैथेटर के बाद राखी को समस्या से निजात मिली. हालांकि उसके दिल से बिजली का वह तार नहीं निकाला जा सका, क्योंकि ऐसा करने से उसकी जान को खतरा हो सकता था.
वह अब ठीक है और अगले दिन ही अपने काम पर लौट गई. रेडियो कैथेटर एक प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से दिल की धड़कनों को नियंत्रित किया जाता है.