
Delhi Weather: दिल्ली के मौसम में गुलाबी ठंड और प्रदूषण का मिला जुला रूप देखने को मिल रहा है. तापमान की बात करें तो गुरुवार को (27 अक्टूबर) देश की राजधानी का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की मुख्य वजह यही ठंडा मौसम है इसके अलावा प्रदेश में हवाओं की गति भी कम है, जो प्रदूषकों के जमा होने के लिए अनुकूल मानी जाती है.
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज यानि गुरुवार को आसमान साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है. अगले कुछ दिनों की बात की जाए, दिल्ली के तापमान में गिरवाट होने की संभावना बनी हुई है. गुरुवार और शुक्रवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन शनिवार से हल्के बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा तापमान 28 से 30 अक्टूबर तक न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकते है लेकिन 31 अक्टूबर से तापमान में मामूली गिरावट देखी जा सकती है.

बिगड़ी वायु गुणवत्ता सूचकांक
प्रदूषण की बात करें तो केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में गुरुवार को सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 333 था, वहीं बुधवार की सुबह एक्यूआई 262 दर्ज किया गया था, जो आज के एक्यूआई से काफी कम था. आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार की शाम दिल्ली का एक्यूआई 303 था, जबकि सोमवार को दिवाली के दिन ये 312 दर्ज किया गया था.
दिवाली के बाद एक्यूआई में लगातार कमी के बाद आज एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक में भारी बढ़त हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खराब होने की मुख्य वजह तापमान और हवाओं की गति में कमी को ही बताया जा रहा है. जो प्रदूषकों के जमा होने के लिए अनुकूल मानी जाती है.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ माना जाता है.