scorecardresearch
 

दिल्ली में गर्मी से लोग बेहाल, पारा 41 डिग्री पार, सोमवार को हो सकती है बारिश

दिल्ली में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री अधिक है. हालांकि सोमवार को लोगों को इससे थोड़ी राहत मिल सकती है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

Advertisement
X
 सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को लोग गर्मी से बेहाल नजर आए. दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से एक डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.4 डिग्री अधिक है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रविवार को राजधानी में आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत के बीच रहा, जिससे गर्मी के साथ उमस का भी असर महसूस किया गया.

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह 8 बजे से लेकर रविवार सुबह 8 बजे तक राजधानी में 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. इस दौरान सेंट्रल दिल्ली, गाज़ियाबाद, नोएडा, महारानी बाग और मयूर विहार जैसे इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली.

वायु गुणवत्ता की बात करें तो रविवार सुबह 9 बजे केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 179 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है.

Advertisement

सीपीसीबी के मानकों के अनुसार, AQI यदि 0 से 50 के बीच होता है तो इसे ‘अच्छा’, 51 से 100 ‘संतोषजनक’, 101 से 200 ‘मध्यम’, 201 से 300 ‘खराब’, 301 से 400 ‘बहुत ज्यादा खराब’ और 401 से 500 ‘गंभीर’ माना जाता है. आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम में हल्का बदलाव हो सकता है, जिससे लोगों को लू से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. 


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement