सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर आज, 31 अक्टूबर को विजय चौक पर 'मेरी माटी, मेरा देश-अमृत कलश यात्रा का आयोजन है. देश के कोने-कोने से 7500 कलशों में मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली पहुंची है. यह यात्रा अपने साथ देश के विभिन्न हिस्सों से पौधे भी लाई है. 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी. ये 'अमृत वाटिका' 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत का भी भव्य प्रतीक बनेगी.
इसके अलावा इंडिया गेट स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी है. इन समारोह के चलते दिल्ली के कुछ इलाकों में यातायात पर असर पड़ेगा. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.
इन रास्तों पर भीड़भाड़ रहने की संभावना
आज यानी 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक नई दिल्ली और इसकी आस-पास की सड़क नेटवर्क से यातायात की कई रूट को डायवर्ट किया गया है. यहां सड़कों और जंक्शनों पर भारी मात्रा में यातायात, पैदल यात्रियों की आवाजाही और भीड़भाड़ होने की उम्मीद है. इन रास्तों पर जाने से बचें...
कार्यक्रम की वजह दिल्ली मेट्रो के समीपवर्ती स्टेशनों पर भी भीड़ रहेगी. एडवाइजरी में कहा गया है कि सुल्तानपुर, घिटोरनी, कुतुब मीनार, इफको चौक, अर्जनगढ़, उद्योग भवन और जवाहर नेहरू स्टेडियम स्टेशन पर भीड़-भाड़ देखने को मिल सकती है.
कमर्शियल वाहनों पर रोक
आज सुबह 8 बजे से 9 बजे तक किसी भी कमर्शियल वाहनों को नई दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. किसी भी HGV/MGV/LGV को रिंग रोड पर सराय काले खां और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इन इलाकों पर रोक दिए जाएंगे कमर्शियल वाहन
हालांकि, दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वैध नो एंट्री परमिशन' वाले मालवाहक वाहनों पर किसी तरह की रोक नहीं होगी होगी.
मेट्रो सेवाएं
कार्यक्रम में के चलते दिल्ली मेट्रो मार्गों, विशेष रूप से येलो और वायलेट लाइन पर भीड़ होगी. हालांकि, नीचे दिए गए मेट्रो स्टेशनों पर बोर्डिंग / डी-बोर्डिंग में भारी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है.