दिल्ली में ऑड-ईवन स्कीम नवंबर में लागू होनी है. इस नियम के तहत किन्हें छूट मिलेगी और कौन इसके दायरे में आएगा, इस मसले पर आज सोमवार को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत दिल्ली सचिवालय में बैठक करेंगे. इस बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा होगी कि ऑड ईवन स्कीम में महिलाओं को छूट दी जाए या नहीं.
बता दें कि 13 सितंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑड-ईवन स्कीम को फिर से लागू करने का ऐलान किया. यह नियम 4 से 15 नवंबर के बीच लागू होगा. केजरीवाल ने ऐलान करते हुए कहा था कि नवंबर के महीने में दिल्ली के आस-पास के राज्यों में पराली जलाई जाती है. इस वजह से दिल्ली गैस चैंबर बन जाता है, इसलिए एक बार फिर ऑड-ईवन फॉर्मूले को लागू करने का फैसला किया गया है.
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्वीट कर मीटिंग के बारे में जानकारी दी-
Have called for a meeting Today on Odd Even with all the concerned Departments and Stake Holders. All issues pertaining to implementation of Odd Even including whether Women should be exempted or Not will be discussed.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) September 23, 2019
अरविंद केजरीवाल ने ऑड ईवन का ऐलान करते हुए कहा था कि लगभग 1200 ई-मेल और कई विशेषज्ञों से सलाह मशविरे के बाद सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण से निपटने के लिए योजना बनाई है. दिल्ली सरकार सामूहिक तौर पर प्रदूषण-मुक्त दीवाली भी मनाएगी. इसके बाद फिर नवंबर में ऑड-ईवन योजना लागू होगी. दिल्ली सरकार प्रदूषण से बचने के लिए अक्टूबर में लोगों को मुफ्त मास्क भी उपलब्ध कराएगी.