देश की राजधानी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. मृतक सब-इंस्पेक्टर की पहचान यशपाल के रूप में हुई है, जो पांडव नगर थाने में तैनात थे और उस समय हाईवे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, हादसा शुक्रवार की सुबह करीब 2:30 बजे हुआ, जब यशपाल एनएच-9 पर गाजीपुर की ओर एक यू-टर्न लेने जा रहे थे. तभी डीसीपी ऑफिस कट के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि यशपाल सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. तुरंत उन्हें पास के मैक्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यशपाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले थे. परिवार में उनके बेटे तरुण पावड़िया (28) हैं, जो इस समय पढ़ाई कर रहे हैं और सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. इस हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है और दिल्ली पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मौके से मिले सुरागों के आधार पर उस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश शुरू कर दी गई है जिसने टक्कर मारी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके.