scorecardresearch
 

दिल्ली: रात साढ़े 12 बजे तक ही मनेगा नए साल का जश्न

नए साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस के साथ शुरू हुआ पार्टी का सीजन 31 दिसंबर को पूरे शबाब पर रहने वाला है. लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस भी कुछ ज्यादा ही सर्तक हो गई है. यही नहीं, पुलिस ने सेलिब्रेशन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

नए साल की शुरुआत में अब कुछ ही दिन बचे हैं. 25 दिसंबर को क्रिसमस के साथ शुरू हुआ पार्टी का सीजन 31 दिसंबर को पूरे शबाब पर रहने वाला है. दोस्तों और अपनों के साथ बीते साल को यादगार बनाने के लिए प्लानिंग शुरू हो चुकी है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस बाबत नाइटलाइफ की तैयारी भी जोरों पर है. क्लब से लेकर होटल हर ओर तैयारी का महौल है, लेकिन इस बीच दिल्ली पुलिस भी कुछ ज्यादा ही सर्तक हो गई है. यही नहीं, पुलिस ने सेलिब्रेशन को लेकर नई गाइडलाइन भी जारी कर दी है.

दरअसल, बीते कुछ महीनों में जिस तरह राजधानी में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, पुलिस कोई जोखिम उठाना चाहती. हालांकि बहुत संभव है कि पुलिस की यह गाइडलाइन नए साल के रंग में भंग डालने का काम करे.

क्या है गाइडलाइन में-
1) न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए रात 12:30 बजे तक का ही समय तय किया गया है.
2) रात 12:30 बजे के बाद शोरगुल और पार्टी करने वालों पर कार्रवाई हो सकती है.
3) होटलों को आदेश दिया गया हैं कि वो महमानों के लिए कैब की व्यवस्था करें ताकि कोई शराब पीकर गाड़ी न चलाए.
4) शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई के लिए 31 दिसंबर की रात विशेष चौकसी बरती जाएगी.
5) नाइट क्लबों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की हिदायत दी गई है.
6) रेस्त्रां और होटलों में भी बाउंसर तैनात करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने और दूसरे जरूरी गैजेट तैयार रखने की बात कही गई है.
7) पार्टी में शामिल होने वाले हर शख्स की पूरी जानकारी का रिकॉर्ड जरूरी है.
8) होटलों, क्लबों और रेस्त्रां को यह भी हिदायत दी गई है कि वह कितनी मात्रा में अल्कोहल सर्व करेंगे.
9) क्लब को पूरा अधिकार होगा कि किसी को एंट्री दे या ना दे.
10) शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की एंट्री बंद की जाएगी.

Advertisement
Advertisement