scorecardresearch
 

रूबी नाम की स्न‍िफर डॉग ने पकड़वाया कातिल

दिल्ली पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में हत्या के एक मामले को सुलझा लिया है और इस मामलो को इतने कम समय में सुलझाने में दिल्ली पुलिस की मदद की एक तेजतर्रार स्नीफर डॉग ने.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

दिल्ली पुलिस ने महज कुछ ही दिनों में हत्या के एक मामले को सुलझा लिया है और इस मामले को इतने कम समय में सुलझाने में दिल्ली पुलिस की मदद की एक तेजतर्रार स्न‍िफर डॉग ने. दरअसल घटना दिल्ली के अंबेडकर नगर पुलिस थाना इलाके की है जब 11 अगस्त की रात तुगलकाबाद मेन रोड पर एक युवक की लावारिस लाश मिलने की खबर मिलती है.

खबर मिलते ही पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंचती है और वहां पड़ी लाश की हालत देखकर सन्न रह जाती है. लाश पर किसी धारदार हथियार से वार करने के कई निशान थे. मृतक की पहचान उसी इलाके में रहने वाले अमित के तौर पर होती है. पुलिस फौरन मामले की तफ्तीश में जुट जाती है. तभी पुलिस के साथ आई जर्मन शेफर्ड नस्ल की रूबी नाम की कुतिया कुछ हलचल करना शुरू कर देती है. रूबी की गतिविधि को देखकर पुलिस वाले भी हैरान हो जाते हैं.

रूबी तुरंत पास की गली में भागने लगती है. रूबी को भागता देख पुलिस वाले भी उसके पीछे पीछे भागने लगते हैं. कुछ ही दूर जाने के बाद रूबी एक दिशा में देखकर भौंकने लगती है. पुलिस को मामला समझते देर नहीं लगती और फौरन उस इलाके के अपराधियों की जानकारी जुटाने में लग जाती है.

Advertisement

आखिरकार घटना के तीन दिन बाद पुलिस को इस मामले में बड़ी कामयाबी मिलती है. मुखबिरों की सूचना के आधार पर पुलिस उसी इलाके के रहने वाले गौरव, नितिन, कमल और उनके एक नाबालिग साथी को गिरफ्तार करती है. पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अमित की हत्या की बात कबूल कर ली. सभी चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है.

पुलिस ने इस पूरे केस को सुलझाने का पूरा क्रेडिट रूबी को दिया. साउथ ईस्ट दिल्ली के डीसीपी पी करुणाकरण ने कहा कि रूबी की दी हुई लीड के आधार पर ही पुलिस कातिलों तक पहुंचने में सफल रही.

गौरतलब है कि रूबी दिल्ली पुलिस डॉग स्कवॉड की एक अहम सदस्य है. जर्मन शेफर्ड नस्ल रूबी की उम्र पांच साल है.

Advertisement
Advertisement