scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi MCD Bypoll Result 2025 LIVE: दिल्ली MCD चुनाव नतीजों में उलटफेर, बीजेपी से दो सीटें छिनी, AAP ने बचाए गढ़, फायदे में कांग्रेस

सुशांत मेहरा | नई दिल्ली | 03 दिसंबर 2025, 1:14 PM IST

Delhi MCD Bypoll Result 2025 LIVE Updates: दिल्ली MCD उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 7, आम आदमी पार्टी ने 3 और कांग्रेस ने 1 सीट जीती है. कुल 12 वार्डों में 38.51% मतदान हुआ था. जिन 12 सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें से पहले 9 सीटें बीजेपी के पास थीं, इसलिए इस चुनाव में पार्टी को झटका लगा है.

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव का आज आएगा रिजल्ट (Photo: ITG) दिल्ली एमसीडी उपचुनाव का आज आएगा रिजल्ट (Photo: ITG)

Delhi MCD Bypoll Result 2025 Latest Updates: दिल्ली नगर निगम (MCD) के 12 वार्ड में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सात और आम आदमी पार्टी (AAP) ने तीन सीटें जीती हैं. कांग्रेस ने भी संगम विहार-A सीट पर जीत दर्ज की है. जिन 12 वार्डों में 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी, उनमें से नौ पहले बीजेपी के पास थे और बाकी आम आदमी पार्टी (AAP) के पास थे. साल 2022 में 250 वार्ड के लिए हुए MCD चुनाव में 50.47 फीसदी के मुकाबले इस उपचुनाव का वोट प्रतिशत 38.51 प्रतिशत रहा. जिन सीटों पर उपचुनाव हुआ था, उनमें मुंडका, शालीमार बाग-B, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका B, ढिचाउ कलां, नारायणा, संगम विहार A, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर शामिल हैं. कुल 51 कैंडिडेट चुनावी मैदान में थे, जिनमें से 26 महिलाएं और 25 पुरुष थे. 

इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद, यह उपचुनाव दिल्ली के पॉलिटिकल मूड का पहला बड़ा टेस्ट माना जा रहा है. 

चुनाव नतीजों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यह LIVE ब्लॉग फॉलो करें...

1:14 PM (2 सप्ताह पहले)

MCD Bypoll Result: एमसीडी में अब किसका नंबर कितना?

Posted by :- Sakib

दिल्ली नगर निगम में उपचुनाव से पहले बीजेपी के पास 116 सीटें थीं, जो अब बढ़कर 123 हो गई हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी ने तीन सीटों पर फतह हासिल करते हुए अपना नंबर 98 कर लिया है. इसके साथ ही, कांग्रेस उपचुनाव में एक सीट हासिल करते हुए अब 9 पर पहुंच गई है. वहीं, इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के पास एमसीडी में 15 सीट है और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के पास है.

12:55 PM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Bypoll Result:'हमारी सरकार नॉनस्टॉप काम कर रही...', एमसीडी उपचुनाव नतीजों के बाद बोलीं CM रेखा गुप्ता

Posted by :- Sakib

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के नतीजों के बाद मुख्यंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पोस्ट में जनता को आभार जताया है. उन्होंने कहा, "दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अपना अमूल्य आशीर्वाद प्रदान करने हेतु दिल्ली के नागरिकों का हृदयपूर्वक आभार. यह विजय, हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम, समर्पण और संगठन की सामूहिक शक्ति का सशक्त प्रमाण है."

उन्होंने आगे कहा कि उपचुनाव में विजयी सभी बीजेपी उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं. दिल्ली के विकास के प्रति हमारी सरकार प्रतिबद्ध है, और नॉनस्टॉप काम कर रही है.

 

12:13 PM (2 सप्ताह पहले)

MCD Bypoll Result: नगर निगम चुनाव में कौन कितने वोटों से जीता?

Posted by :- Sakib

दिल्ली नगर निगम चुनाव में 12 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने 7, आम आदमी पार्टी ने 3, कांग्रेस और निर्दलीय ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की है. नीचे विजेता प्रत्याशियों और उनके जीत के अंतर की सूची दी गई है:

जीतने वाले प्रत्याशी और उनका वोट काउंट क्या रहा?

  1. विनोद नगर: सरला चौधरी (बीजेपी) — 1769 वोटों से जीतीं.
  2. द्वारका बी: मनीषा देवी (बीजेपी) — 9100 वोटों से जीत दर्ज की.
  3. अशोक विहार: वीना असीजा (बीजेपी) — 405 मतों से जीतीं.
  4. ग्रेटर कैलाश: अंजुम मॉडल (बीजेपी) — 4165 मतों से जीतीं.
  5. दिंचाऊं कला: रेखा रानी (बीजेपी) — 5637 मतों से जीतीं.
  6. चाँदनी महल: मोहम्मद इमरान (निर्दलीय) — 4592 वोटों से जीते.
  7. मुंडका: अनिल (आम आदमी पार्टी) — 1577 मतों से जीत दर्ज की.
  8. संगम विहार ए: सुरेश चौधरी (कांग्रेस) — 3628 मतों से जीत दर्ज की.
  9. शालीमार बाग बी: अनीता जैन (बीजेपी) — सबसे ज्यादा 10101 मतों से जीत दर्ज की.
  10. दक्षिण पुरी: राम स्वरूप कनौजिया (आम आदमी पार्टी) — 2262 मतों से जीत दर्ज की.
  11. चाँदनी चौक: सुमन कुमार गुप्ता (बीजेपी) — 1182 मतों से जीत हासिल की.
  12. नारायणा: राजन अरोड़ा (आम आदमी पार्टी) — 148 मतों से जीत दर्ज की.
     
11:56 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Bypoll Result: एमसीडी उपचुनाव परिणाम पर AAP का तंज, सौरभ भारद्वाज बोले- 'धमकियों के बावजूद घटा नंबर'

Posted by :- Sakib

दिल्ली नगर निगम (MCD) उपचुनाव के नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रमुख सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि चुनाव छोटा था, लेकिन यह दिल्ली में बीजेपी सरकार के पहले लिटमस टेस्ट में दो बातें सामने लाता है- बीजेपी नीचे आ रही है और उनके नेताओं की धमकियों के बावजूद पार्टी का नंबर घट गया.

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि नतीजों से पहली बात यह सामने आई है कि बीजेपी नीचे आ रही है. उन्होंने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं और सांसदों ने मंच से कहा था कि AAP के पार्षद को चुनोगे तो हम काम नहीं करने देंगे. भारद्वाज ने कहा कि इन धमकियों के बावजूद भी बीजेपी का नंबर घट गया.

लिटमस टेस्ट में नतीजा...

भारद्वाज ने एमसीडी उपचुनाव के नतीजों को बीजेपी सरकार के पहले लिटमस टेस्ट के रूप में परिभाषित किया. उनका कहना है कि जहां 'आप' ने अपनी सीटों की संख्या बरकरार रखी है, वहीं बीजेपी की सीटों की संख्या 9 से घटकर 7 पर आना यह इशारा करता है कि वोटर बीजेपी से संतुष्ट नहीं हैं.


 

 
Advertisement
10:42 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Bypoll Result: उपचुनाव पर आए फाइनल नतीजे, 12 में से 7 सीट पर BJP का कब्जा, 2 सीटों पर झटका

Posted by :- Sakib

दिल्ली एमसीडी चुनाव में 12 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. बीजेपी ने 12 में से 7 सीट पर जीत दर्ज की है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने 3 सीट पर जीत दर्ज की है. 1 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. इस चुनाव में 2 सीटों पर बीजेपी को झटका लगा है.

उपचुनाव के अंतिम नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जिसने कुल 12 में से 7 सीटों पर कब्जा किया है. यह प्रदर्शन दिखाता है कि एमसीडी के मतदाताओं के बीच बीजेपी की पकड़ मजबूत बनी हुई है. हालांकि, बीजेपी को 2 सीटों पर झटका लगा है.

अन्य दलों का कैसा प्रदर्शन?

आम आदमी पार्टी (आप) ने 3 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस केवल 1 सीट जीतने में सफल रही है. इसके अतिरिक्त, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इन नतीजों से राष्ट्रीय राजधानी में तीनों प्रमुख दलों का वर्तमान जनाधार स्पष्ट होता है.

(इनपुट- सुशांत मेहरा)


 

 
10:27 AM (2 सप्ताह पहले)

 Delhi MCD Bypoll Result: 9 सीटों के नतीजे घोषित, बीजेपी ने जीती 5 सीटें

Posted by :- Sakib

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के 12 वार्डों में से 9 सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. बीजेपी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. आम आदमी पार्टी (आप) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज कराई है. कांग्रेस ने 1 सीट पर जीत हासिल की है. 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज कराई है. अशोक विहार सीट भी बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है.

घोषित 9 सीटों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सबसे ज्यादा 5 सीटों पर जीत हासिल करके अपनी पकड़ मजबूत की है. बीजेपी ने अशोक विहार सीट पर भी जीत दर्ज कराई है. यह प्रदर्शन एमसीडी में बीजेपी की ताकत को दर्शाता है. आम आदमी पार्टी (AAP) को 2 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, कांग्रेस ने 1 सीट पर कब्जा किया है. इसके अलावा, 1 सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज कराई है, जो इस उपचुनाव में एक चौंकाने वाला नतीजा है.

(इनपुट- सुशांत मेहरा)

 
10:01 AM (2 सप्ताह पहले)

शालीमार बाग में बीजेपी तो संगम विहार में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

Posted by :- Yogesh

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार अनीता जैन ने शालीमार बाग बी वार्ड में जीत दर्ज की है. यह सीट पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास थी. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने संगम विहार ए वार्ड में जीत हासिल कर ली है. इन नतीजों से दोनों प्रमुख दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है.

9:53 AM (2 सप्ताह पहले)

12 सीटों में से 4 के नतीजे आए, B JP 2 पर आगे, कांग्रेस और AAP को 1-1 सीट

Posted by :- Yogesh

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव के नतीजों के ताजा अपडेट के मुताबिक 12 सीटों के रुझानों में से अब तक 4 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. इनमें बीजेपी ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को 1-1 सीट मिली है. बाकी सीटों पर मतगणना और रुझान का इंतजार जारी है.

9:41 AM (2 सप्ताह पहले)

MCD Bypoll Result: शुरुआती रुझानों में BJP को सीटों का नुकसान, AAP को फायदा

Posted by :- Yogesh

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को 12 वार्डों में से 3 सीटों का नुकसान हुआ है, जबकि आम आदमी पार्टी को 1 सीट का फायदा मिला है. पिछले चुनाव में इन 12 वार्डों में बीजेपी ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की थी और आम आदमी पार्टी ने 3 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Advertisement
9:19 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Result 2025 LIVE: मटिया महल में कांग्रेस, शालीमार बाग में बीजेपी को बड़ी लीड

Posted by :- Sakib

मटिया महल वार्ड में कांग्रेस आगे चल रही है. दक्षिणपुरी वार्ड से आम आदमी पार्टी चौथे राउंड में 2185 वोट से आगे है. संगम विहार वार्ड में 10 में से पांच राउंड की काउंटिंग हो चुकी है और कांग्रेस उम्मीदवार ढाई हजार वोट से आगे चल रहा है. शालीमार बाग वार्ड में, जहां से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहले पार्षद हुआ करती थीं, वहां पर बीजेपी को 5000 वोट से ज्यादा की बढ़त मिल चुकी है. शालीमार बाग में चार राउंड में बीजेपी 7617 वोटों से आगे है. शालीमार बाग से बीजेपी की उम्मीदवार अनीता जैन हैं.

शालीमार बाग वार्ड, जो पहले मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के पास था, वहां बीजेपी ने मजबूत पकड़ बना ली है. बीजेपी उम्मीदवार अनीता जैन, यहां पर 5000 वोट से ज्यादा की बढ़त हासिल कर चुकी हैं. चार राउंड की गिनती पूरी होने के बाद बीजेपी 7617 वोटों से आगे है. यह बीजेपी के लिए एक बड़ी जीत का संकेत है.

कांग्रेस के लिए मटिया महल वार्ड से अच्छी खबर है, जहां पार्टी आगे चल रही है. इसके अलावा, संगम विहार वार्ड में 10 में से पांच राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार ढाई हजार (2500) वोटों से आगे चल रहा है, जो पार्टी के लिए खोई हुई जमीन वापस पाने का संकेत है.

दक्षिणपुरी वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) ने चौथे राउंड की गिनती के बाद 2185 वोटों की बढ़त हासिल कर ली है. यह बढ़त दिखाती है कि यह सीट आप के पाले में जा सकती है. यह मुकाबला तीनों पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण बना हुआ है.

9:13 AM (2 सप्ताह पहले)

MCD Bypoll Result: 12 में से 8 सीटों पर BJP आगे, संगम विहार में कांग्रेस को बढ़त

Posted by :- Sakib

दिल्ली नगर निगम उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. दो राउंड की गिनती के बाद संगम विहार वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी 1275 वोटों से आगे चल रहे हैं. वार्ड नंबर 198 से बीजेपी की सरला चौधरी दूसरे राउंड में 1245 वोट से आगे हैं. 12 वार्डों में से बीजेपी 8 सीटों पर आगे चल रही है. ये सीटें हैं: शालीमार बाग, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, चांदनी चौक, मुंडका, विनोद नगर, अशोक विहार और दिचाऊं कला.

बीजेपी की बढ़त और मुख्य सीटें

बीजेपी 12 में से 8 सीटों पर आगे चल रही है, जो उसकी मजबूत वापसी का संकेत है. इन सीटों में शालीमार बाग, द्वारका, ग्रेटर कैलाश, चांदनी चौक, मुंडका, विनोद नगर, अशोक विहार और दिचाऊं कला शामिल हैं. वार्ड नंबर 198 से बीजेपी की सरला चौधरी दूसरे राउंड में 1245 वोट से आगे हैं. यह प्रदर्शन बीजेपी के लिए उत्साहजनक है.

संगम विहार और चांदनी महल का हाल

संगम विहार वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी दो राउंड की गिनती के बाद 1275 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, चांदनी महल वार्ड उपचुनाव के दूसरे राउंड के अपडेट के अनुसार, शोएब इकबाल समर्थित उम्मीदवार मोहम्मद इमरान 2305 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस वार्ड में आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार मुदस्सिर उस्मान 680 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जो 'आप' के लिए चिंता का विषय है.

 
8:50 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Counting LIVE: मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम

Posted by :- Sakib

राजधानी दिल्ली के 12 वार्डों में हुए उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है. इसको लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामों के साथ मतगणना शुरू की गई है. इस कड़ी में दक्षिणपुरी और संगम विहार वार्ड की मतगणना पुष्प विहार इलाके के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया जा रहा है. यह तस्वीर बुधवार सुबह की दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल की है. यहां पर मतगणना को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है.

8:47 AM (2 सप्ताह पहले)

MCD Bypoll Result: दक्षिणपुरी से AAP चल रही आगे

Posted by :- Sakib

दक्षिणपुरी वार्ड में पहले राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने बढ़त हासिल कर ली है. शुरुआती रुझानों में 'AAP' का आगे होना यह दर्शाता है कि यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. आगे के राउंड की गिनती के बाद तस्वीर साफ होगी.

 
8:37 AM (2 सप्ताह पहले)

MCD Bypoll Result LIVE Updates: पूरी तैयारी के  साथ हो रही काउंटिंग, सुरक्षा बल तैनात

Posted by :- Sakib

दिल्ली के राउज एवेन्यू काउंटिंग सेंटर पर तैयारी पूरी की गई काउंटिंग शुरू हो गई है. काउंटिंग सेटर के आस-पास बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों की तनाती की गई है.

delhi MCD election results
Advertisement
7:49 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Counting LIVE: अलग-अलग सीटों पर किससे हो रहा किसका मुकाबला?

Posted by :- Sakib

दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. तीनों दलों ने सियासी समीकरण के लिहाज से अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. बीजेपी के सामने अपने कोटे की सीटें बचाने की टेंशन है तो वहीं, आम आदमी पार्टी अपनी सीटों के साथ दूसरी सीटें जीतकर यह दिखाना चाहती है कि दिल्ली में अभी भी उसका असर कायम है.

  1. मुंडका सीट: कांग्रेस से मुकेश, बीजेपी से जयपाल सिंह दराल और आम आदमी पार्टी से अनिल लाकड़ा मैदान में हैं.

  2. शालीमार बाग-बी सीट: कांग्रेस से सरिता कुमारी, बीजेपी से अनीता जैन और आम आदमी पार्टी से बबीता अहलावत हैं.

  3. अशोक विहार सीट: कांग्रेस से विशाखा रानी, बीजेपी से वीना असीजा और आम आदमी पार्टी से सीमा विकास गोयल मैदान में हैं.

  4. द्वारका-बी सीट: कांग्रेस से सुमिता मलिक, बीजेपी से मनीषा राजपाल सहरावत और आम आदमी पार्टी से राजबाला सहरावत हैं.

  5. चांदनी चौक सीट: कांग्रेस से अजय कुमार जैन, बीजेपी से सुमन कुमार गुप्ता और आम आदमी पार्टी से हर्ष शर्मा मैदान में हैं.

  6. दिचाऊं कलां सीट: कांग्रेस से रश्मि शर्मा, बीजेपी से रेखा रानी और आम आदमी पार्टी से केशव चौहान मैदान में हैं.

  7. नारायणा सीट: कांग्रेस से मनोज तंवर, बीजेपी से डॉ. चन्द्रकान्ता शिवानी और आम आदमी पार्टी से राजन अरोड़ा मैदान में हैं.

  8. संगम विहार-ए सीट: कांग्रेस से सुरेश चौधरी, बीजेपी से शुभ्रजीत गौतम और आम आदमी पार्टी से अनुज शर्मा मैदान में हैं.

  9. दक्षिणपुरी सीट: कांग्रेस से विक्रम, बीजेपी से रोहिणी राज और आम आदमी पार्टी से राम स्वरूप कनौजिया मैदान में हैं.

  10. ग्रेटर कैलाश सीट: कांग्रेस से शिक्षा कपूर, बीजेपी से अंजुम मंडल और आम आदमी पार्टी से ऐशना गुप्ता मैदान में हैं.

  11. विनोद नगर सीट: कांग्रेस से विनय शंकर दुबे, बीजेपी से सरला चौधरी और आम आदमी पार्टी से गीता रावत मैदान में हैं.

  12. चांदनी महल सीट: कांग्रेस से कुंवर शेखजाद अहमद, बीजेपी से सुनील शर्मा, आम आदमी पार्टी से मुदस्सिर उस्मान कुरैशी और अन्य से इमरान मैदान में हैं.

6:55 AM (2 सप्ताह पहले)

Delhi MCD Counting LIVE: आज आएंगे 12 वार्डों के नतीजे, कम मतदान से बढ़ी हलचल

Posted by :- Sakib

दिल्ली नगर निगम के 12 वार्डों के उपचुनाव के नतीजे आज यानी बुधवार को मतगणना के बाद घोषित किए जाएंगे. ये नतीजे मुख्य प्रतिद्वंद्वी बीजेपी और आप (AAP) की पकड़ को दर्शाएंगे, साथ ही कांग्रेस के लिए भी दिल्ली में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने का मौका होगा. सबकी निगाहें शालीमार बाग बी और द्वारका बी जैसे महत्वपूर्ण वार्डों पर टिकी हैं.

दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि हम अपनी पिछली संख्या नौ से बढ़ाकर कम से कम 10 कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने व्यापक प्रचार के जरिए मतदाताओं तक पहुंच बनाई, जिसका फायदा मिलने की उम्मीद है. हालांकि, अन्य दलों के नेताओं ने कहा कि कम वोट प्रतिशत का असर कई वार्डों के नतीजों पर पड़ सकता है. इस उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 38.51 प्रतिशत रहा, जबकि 2022 में एमसीडी के 250 वार्डों के चुनावों में यह 50.47 प्रतिशत था.

सभी की निगाहें खास तौर पर शालीमार बाग बी और द्वारका बी वार्डों के नतीजों पर टिकी रहेंगी. शालीमार बाग बी वार्ड बीजेपी की मौजूदा पार्षद रेखा गुप्ता के विधानसभा चुनाव जीतने और दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुआ था. द्वारका बी वार्ड पहले पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत के पास था. दिल्ली कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि बीजेपी सरकार नौ महीने से सत्ता में है और प्रदूषण, बुनियादी ढांचे और स्वच्छता सहित विभिन्न मुद्दों पर उसका कामकाज और प्रतिक्रिया का चुनावी परीक्षण होगा.

राज्य चुनाव आयोग, दिल्ली ने वोटों की गिनती के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. मतगणना के लिए 10 केंद्र स्थापित किए गए हैं. आयोग के एक बयान में कहा गया है कि कंझावला, पीतमपुरा, भारत नगर, सिविल लाइंस, राउज एवेन्यू, द्वारका, नजफगढ़, गोले मार्केट, पुष्प विहार और मंडवाली में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र विशिष्ट वार्डों की मतगणना संभालेगा, जहां स्ट्रांग रूम सुविधाएं और सुरक्षित प्रवेश-निकास प्रोटोकॉल मौजूद हैं. मतगणना के दिन लगभग 1,800 दिल्ली पुलिस कर्मी और अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां तैनात रहेंगी.
 

Advertisement
Advertisement