scorecardresearch
 

दिल्ली के LG ने वापस लिया 5000 शिक्षकों के तबादले का आदेश, आतिशी बोलीं- मैंने वादा किया था...

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, '2 जुलाई को भाजपा ने अपने एलजी साहब के माध्यम से रातों-रात दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया. मेरे आदेश के खिलाफ जाकर यह तबादला किया गया. इन 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर इसलिए किया गया क्योंकि ये वो शिक्षक हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया है.'

Advertisement
X
AAP नेता आतिशी
AAP नेता आतिशी

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक बयान जारी कर कहा कि 'केजरीवाल सरकार के कड़े विरोध के बाद आखिरकार भाजपा के एलजी को सरकारी स्कूलों में तैनात पांच हजार शिक्षकों के तबादले का आदेश वापस लेना पड़ा है'. उन्होंने कहा मेरे आदेश के खिलाफ जाकर दो जुलाई को भाजपा ने अपने एलजी के जरिए इन शिक्षकों का तबादला कर दिया था. 

आतिशी ने कहा, 'मैंने दिल्लीवालों से उस वक्त वादा किया था कि केजरीवाल सरकार सरकारी स्कूलों को कोई नुकसान नहीं होने देगी. आज शिक्षकों और बच्चों के पैरेंट्स का संघर्ष सफल हो गया है. भाजपा को पता चल गया है कि अगर वो दिल्ली की शिक्षा क्रांति को खत्म करने की कोशिश करेगी तो दिल्ली की जनता और आम आदमी पार्टी उसका कड़ा विरोध करेगी. ये वही शिक्षक हैं, जिन्होंने केजरीवाल सरकार के साथ मिलकर सरकारी स्कूलों का कायापलट कर दिया और प्राइवेट स्कूलों से अच्छे नतीजे लाकर दिखाए.' 

'5000 शिक्षकों का ट्रांसफर इसलिए किया गया क्योंकि...'

शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, '2 जुलाई को भाजपा ने अपने एलजी साहब के माध्यम से रातों-रात दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया. मेरे आदेश के खिलाफ जाकर यह तबादला किया गया. इन 5000 शिक्षकों का ट्रांसफर इसलिए किया गया क्योंकि ये वो शिक्षक हैं, जिन्होंने पिछले 10 साल में अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ दिल्ली के सरकारी स्कूलों का कायाकल्प किया है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'ये वो टीचर्स हैं, जिन्होंने 10 साल की अपनी मेहनत से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों से बेहतर किए और सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का एडमिशन आईआईटी और जेईई में करावाया. जो टीचर पिछले 10 सालों से अरविंद केजरीवाल की सरकार के साथ मिलकर मेहनत कर रहे थे, उन 5000 टीचरों का भाजपा ने अपने एलजी के माध्यम से रातों-रात ट्रांसफर करवा दिया.' 

'मैंने दिल्ली के लोगों से किया था वादा'

आतिशी ने कहा कि जिस दिन यह ऑर्डर आया था, मैंने दिल्ली के लोगों, बच्चों के माता-पिता और सभी शिक्षकों से वादा किया था कि अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली के स्कूलों को कोई नुकसान नहीं होने देगी. इसलिए हम दिल्ली के सरकारी स्कूल, उसके शिक्षकों और बच्चों के हक के लिए लड़ते रहेंगे. दिल्ली के बच्चों को अच्छा भविष्य देने के लिए लड़ते रहेंगे.

उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि आज भाजपा और उनके एलजी साहब को इन 5000 टीचर्स के ट्रांसफर का फैसला वापस लेना पड़ा है. ये न सिर्फ दिल्ली के शिक्षकों और मां-बाप की जीत है, यह सभी दिल्लीवालों की जीत है. क्योंकि आज ये भाजपा को पता चल गया है कि अगर वो दिल्ली के सरकारी स्कूलों के छेड़छाड़ करेंगे, दिल्ली की शिक्षा क्रांति को खत्म करने की कोशिश करेंगे तो दिल्लीवाले उसका विरोध करेंगे, आदमी पार्टी उसका विरोध करेगी.' 

Advertisement

'दिल्ली के लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे'

उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों को बर्बाद करने की भाजपा की साजिश को हम सबने मिलकर रोक दिया है. मैं सभी दिल्लीवालों को, शिक्षकों और बच्चों के माता-पिता को बधाई देती हूं कि आपका संघर्ष सफल हुआ. उन्होंने भाजपा से कहा कि वो दिल्लीवालों को परेशान करने की, उनका जीवन खराब करने की और दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बिगाड़ने का षड़यंत्र बंद करें. दिल्ली के लोग आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement