scorecardresearch
 

चाइनीज मांझे से न हो पतंगबाजी, रोकने के लिए MCD ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

चीनी मांझे से पतंगबाजी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तो मुस्तैद है ही, निगमों ने भी चीनी मांझे के खिलाफ शिकायत के लिए पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

Advertisement
X
चाइनीज मांझे के उपयोग की हो सकेगी शिकायत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
चाइनीज मांझे के उपयोग की हो सकेगी शिकायत (प्रतीकात्मक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली सरकार ने की सूती धागे से पतंगबाजी की अपील
  • एमसीडी ने शिकायत के लिए जारी किए हेल्पलाइन नंबर

चीनी मांझे से पतंगबाजी के कारण लोगों की जान पर बन आती है. चीनी मांझे से पतंगबाजी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस तो मुस्तैद है ही, निगमों ने भी चीनी मांझे के खिलाफ शिकायत के लिए पांच हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

दिल्ली सरकार ने भी लोगों से अपील की है कि स्वतंत्रता दिवस के जश्न में किसी की जान पर ना बन आए, इसके लिए जरूरी है कि पतंगबाजी सिर्फ सूती धागे वाले मांझे से ही हो.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में साल 2017 से ही चीनी मांझे (मेटल कोटेड वाला मांझा) पर प्रतिबंध है. दिल्ली में इस नियम का उल्लंघन करने पर पांच लाख रुपये का जुर्माना या फिर जेल हो सकती है.

इलाके के एसडीम को सख्त हिदायत है कि वे अपने-अपने इलाके में चाइनीज मांझे से पतंगबाजी न होने दें. यही वजह है कि दिल्ली सरकार के हेल्पलाइन नंबर 1800118600 पर चीनी मांझे की शिकायत की जा सकती है.

दिल्ली नगर निगम भी चीनी मांझे के नाम से प्लास्टिक या मेटल कोटेड किसी भी धागे से होने वाली पतंगबाजी के खिलाफ एक्टिव हो गया है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155304, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम 155305, और पूर्वी दिल्ली नगर निगम के हेल्पलाइन नंबर 155303 पर चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.
   
नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी एंटो अल्फांसो के कहा कि मेटल कोटेड चीनी मांझे बिजली के अच्छे कंडक्टर होते हैं. पतंग उड़ाने वाला भी चपेट में आता है और बिजली की आपूर्ति भी बाधित होती है. दिल्ली में इसकी वजह से कई लोगों की जान भी जा चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि सेक्शन 188 के तहत आरोपी के खिलाफ सख्त कारवाई की जाती है. वहीं, किसी भी आपात स्थिति में टाटा पावर के हेल्पलाइन नंबर 19124, बीवाईपीएल के हेल्पलाइन नंबर 19122 और बीपी आरपीएल ने 19124 पर किसी भी दुर्घटना की सूचना देने के लिए कहा है.

 

Advertisement
Advertisement