पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को दिवाली पर फोड़े गए पटाखों के बाद उठे धुएं और धूल पर काबू पाने के लिए आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव किया है. आनंद विहार में एयर क्वालिटी इंडेक्स 362 के बेहद खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है.
दिल्ली में ग्रीन दिवाली के आह्वान के बीच दिवाली के दिन हवा में प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आई. हर बार की तरह इस बार भी दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया. कुछ जगहों पर प्रदूषण का स्तर सामान्य तो कहीं बेहद ज्यादा रहा.
दिवाली पर दिल्ली-एनसीआर में जलाए गए पटाखों का असर साफ तौर पर देर रात को नजर आया. दिल्ली में हवा के बेहद खराब स्तर को देखते हुए पटाखों के बाद उठे धुएं और धूल पर काबू पाने के लिए आनंद विहार इलाके में पानी का छिड़काव किया गया.Delhi: East Delhi Municipal Corporation (EDMC)
sprinkles water on roads in Anand Vihar area, to settle the dust as a pollution control measure. Anand Vihar's AQI is presently 'Very Poor' at 362 pic.twitter.com/IL5Wdev4cZ
— ANI (@ANI) October 28, 2019Advertisement