scorecardresearch
 

दिल्ली: मोची के सरनेम में वर्मा देख भड़का शख्स, धमकी देकर टाइटल हटवाया

दिल्ली में एक दलित मोची को अपने नाम के आगे वर्मा लगाना मुसीबत हो गया. दरअसल उसकी दुकान से गुजरने वाले वर्मा जी को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने मोची को धमकी दे डाली. ऐसे में उसने मजबूरत दुकान पर अपने नाम के आगे लगे वर्मा पर कागज चिपका दिया.

Advertisement
X
रामअवतार वर्मा
रामअवतार वर्मा

राजधानी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक दलित मोची को अपने नाम के आगे वर्मा लगाना एक वर्मा जी को इतना नागवार गुजरा की वह मोची को टाइटिल बदलने की धमकी देने लगे. वर्मा जी के डर से मोची ने अपने दुकान के बाहर लगे बोर्ड में लिखे नाम आगे वर्मा टाइटिल पर पेपर चिपका दिया. 

पीड़ित राम अवतार वर्मा ने बताया कि 1998 से वे मयूर विहार इलाके में सड़क किनारे चप्पल जूता सिलने का काम करते हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा 5 बेटी और एक बेटा है. बच्चों का लालन-पालन उसके ही कंधों पर है. वो अक्सर बीमार भी रहते हैं. दो बार ऑपरेशन हो चुका है. उन्होंने अपने दुकान के सामने अपना नाम राम अवतार वर्मा और मोबाइल नंबर का बोर्ड लगा रखा है ताकि कोई उनसे संपर्क करना चाहे तो वह मोबाइल से उनसे संपर्क कर सकता है.

तकरीबन तीन महीने पहले पास में ही रहने वाले एक  जी. एल वर्मा नाम के  व्यक्ति ने उन्हें बोर्ड पर लिखे नाम के आगे वर्मा हटाने के लिए कहा और उनकी जाति को लेकर अपशब्द भी कहे. उन्होंने डर के मारे वर्मा के ऊपर पेपर चिपका दिया. लेकिन कुछ दिनों पहले बारिश की वजह से वह पेपर गिर गया और उन्हें भी ध्यान नहीं रहा, एक बार फिर वह वही व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचा और नाम में लगा वर्मा देखकर भड़क उठा और उन्हें धमकी देने लगा.

Advertisement

उन्होंने एक बार फिर से उस पर कागज चिपका दिया है. राम अवतार ने बताया कि वह मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है और उसका पूरा परिवार अपने नाम के आगे वर्मा टाइटल लगाता रहा है. उसके आधार कार्ड वोटर कार्ड सहित सभी सरकारी दस्तावेज में उसके नाम राम अवतार वर्मा लिखा है .

रामअवतार वर्मा ने कहा कि उन्होंने इस मामले की पुलिस से शिकायत की है लेकिन  अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. जब हमारी बात उस व्यक्ति से हुई तो उन्होंने साफ तौर पर इस बात स से इनकार किया कि उन्होंने कुछ ऐसा कुछ ऊई उस मोची को कहा है. अब देखना यह होगा मोची अपने नाम के आगे वर्मा हटाता है या उस व्यक्ति से निडर होकर काम करता है.

इनपुट- अमरजीत सिंह

 

Advertisement
Advertisement