दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्हें देश के तमाम नेताओं की तरफ से बधाई मिल रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी केजरीवाल को बर्थडे विश किया है. प्रधानमंत्री की बधाई पर अरविंद केजरीवाल ने भी जवाब दिया है.
आखिर अभी क्यों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास को मजबूर हुए माही?
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जन्मदिन की बधाई. उनकी लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं.' पीएम मोदी के इस ट्वीट पर केजरीवाल ने लिखा, 'शुक्रिया सर शुभकामनाएं देने के लिए.'
Thank you sir for your warm wishes. https://t.co/DuAWGwspXy
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 16, 2020
केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं से मांगा ये तोहफा
अरविंद केजरीवाल ने अपने जन्मदिन पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अलग तोहफा भी मांगा है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
यूपी: 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप, फिर आंखें फोड़ीं, जुबान काटी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश कोरोना से जूझ रहा है. दिल्ली में भी एक समय ऐसा ही था. फिर हमने सबको साथ लेकर उस पर काबू पाया. अभी बाजी जीती नहीं है, लेकिन हालात ठीक हुए हैं. इसके लिए प्लाज्मा बैंक बनाए, बेड्स बढ़ाए. अभी देश में बढ़ते कोरोना को लेकर चिंता होती है. अब कोरोना गांव तक पहुंच रहा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारें काम कर रही हैं, लेकिन समाज अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकता. कोई भी एक सरकार इससे नहीं निपट सकती. सबको साथ आना पड़ेगा. सभी कार्यकर्ताओं, सपोर्टर्स, डोनर्स से अपील है कि हम यह प्लान कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा गांवों के अंदर, हर गांव में एक-एक व्यक्ति को एक-एक ऑक्सीमीटर देकर उस गांव की जिम्मेदारी दी जाए.