दिल्ली में छठ घाट बनाने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में विवाद बढ़ता जा रहा है. आप के सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर कई आरोप लगाए. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी छठ पर्व में बाधा डाल रही है. संजय सिंह ने छठ घाट के विरोध की दो वीडियो भी जारी की. संजय सिंह का दावा है कि वीडियो में छठ घाट का विरोध करने वाले बीजेपी नेता हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचलियों ने मोदी जी को जीता कर कौन सा गुनाह किया. छठ को लेकर बीजेपी बेनकाब हुई. आप के संघर्ष की वजह से घाट बनाया गया. अब आप हर छठ घाट पर बीजेपी की असलियत लोगों को बताएगी. आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि छठ घाट की परमिशन को लेकर मनोज तिवारी ने झूठ बोला है. मनोज तिवारी फर्जी पूर्वांचली हैं.
"आख़िर @BJP4India को पूर्वांचलियों से, उनके त्योहार से इतनी नफ़रत क्यों है? इसका जवाब भाजपा को देना होगा" : @SanjayAzadSln pic.twitter.com/FnJxTmA8JZ
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2019
संजय सिंह ने कहा कि अफसोस की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जो हमेशा से पूर्वांचल राज्य से जीतकर आए हैं वो पूर्वांचलियों के साथ हो रही अभद्रता पर मौन हैं. आपके नेता उन्हें मारेंगे-पीटेंगे ,छठ घाट को तोड़ देंगे. क्या यूपी-बिहार वालों ने आपको जिताकर गुनाह कर दिया. आखिर बीजेपी को पूर्वांचलियों से, उनके त्योहार से इतनी नफरत क्यों है? इसका जवाब बीजेपी को देना होगा.
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी की जहां-जहां चलती है, वहां बीजेपी के लोग पूर्वांचलियों के छठ घाट को रुकवाने की भरपूर कोशिश करते हैं. इसका ताजा उदाहरण ग्रेटर कैलाश विधानसभा का है, जहां कई सालों से छठ पूजा हो रही है वहां बीजेपी ने उसका खुलकर विरोध किया.
"दिल्ली के अंदर दुर्गा पूजा, गणेश पूजा, सरस्वती पूजा आदि सभी होती है। यहां सभी आस्थाओं के लोग पूरे मान-सम्मान से छठ पूजा भी करते हैं।@BJP4India वालों यहाँ तुम्हारे नफ़रत की सियासत नहीं चलेगी क्योंकि यहां की सरकार @ArvindKejriwal चलाते हैं" : @dilipkpandey pic.twitter.com/XszfrbcAzt
— AAP (@AamAadmiParty) November 1, 2019
वहीं, आप नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि दिल्ली के अंदर दुर्गा पूजा, गणेश पूजा, सरस्वती पूजा आदि सभी होती है. यहां सभी आस्थाओं के लोग पूरे मान-सम्मान से छठ पूजा भी करते हैं. बीजेपी वालों यहां तुम्हारे नफरत की सियासत नहीं चलेगी क्योंकि यहां की सरकार अरविंद केजरीवाल चलाते हैं.