दिल्ली में पानी की किल्लत के मुद्दे पर अब बीजेपी सड़कों पर उतरने की तैयारी में है. बीजेपी आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ राजधानी के सभी जिलों में हफ्ते भर तक विरोध और धरना प्रदर्शन करेगी.
दिल्ली के कुछ इलाकों में पानी की किल्लत के चलते लोगों में नाराजगी की खबर है. बीजेपी अब असंतोष की इसी बहती गंगा में हाथ धोने की तैयारी में है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया, 'हमारे सभी जिलों और मंडलों में बीजेपी के कार्यकर्ता पानी की किल्लत का मुद्दा उठाएंगे. हम लोगों की परेशानी के लिए अब सड़कों पर उतरेंगे.'
बीजेपी का आरोप है कि दिल्ली सरकार लोगों को पानी मुहैया कराने में नाकाम रही है और टैंकरों से पानी सप्लाई करने में भेदभाव हो रहा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि अनधिकृत कालोनियों में लोगों को वादे के मुताबिक फ्री पानी नहीं मिल रहा है और अब भी सप्लाई के दौरान आधे से ज्यादा पानी बर्बाद हो रहा है. वहीं, पर्यावरण टैक्स लगाकर सरकार ने लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ाने की तैयारी की है. यही नहीं बीजेपी ने AAP विधायकों पर पानी के वितरण के नाम पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा डाला है.
दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'आम आदमी पार्टी के विधायक अपने रिश्तेदारों के ज़रिए टैंकर भेजने के लिए पैसा वसूल कर रहे हैं. पैसा वसूलने के बाद ही पानी दिया जाता है.'
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में प्रत्येक परिवार को मुफ्त पानी का वादा किया था, लेकिन कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोगों का गुस्सा सड़कों पर दिख रहा है. जाहिर है, तीन विधायकों के साथ राजधानी में कमजोर पड़ी बीजेपी इस मुद्दे को भुनाना चाहती है.