भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली, उत्तराखंड राज्य के प्रभारी श्याम जाजू ने रविवार को विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोला. श्याम जाजू ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक मुसलमानों में डर पैदा करके दंगे-फसाद कराए. अब मुस्लिम युवा जाग गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान पहुंचता है तो हिंदू-मुसलमान का नहीं, बल्कि देश का नुकसान होता है.
शाहीन बाग के आंदोलन से जुड़े रहे शहजाद अली के भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद जाजू ने कहा कि जो जवान सुरक्षा देता है, वह पूरे देश को देता है. उन्होंने ये भी कहा कि शाहीन बाग के धरने में शामिल जिन महिलाओं और पुरुषों को दूसरे राजनीतिक दलों की ओर से बरगलाया गया था, वे अब समान न्याय पाकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
बिहार सरकार में मंत्री श्याम रजक को JDU ने पार्टी से निकाला, देने वाले थे इस्तीफा
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का एजेंडा देश का विकास है. उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि हम धर्म की राजनीति नहीं करते हैं. इससे पहले शाहीन बाग में एंटी सीएए प्रोटेस्ट से जुड़े रहे शहजाद अली ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. शहजाद ने कहा कि भाजपा मुसलमानों की दुश्मन नहीं है.
इस कार्यक्रम में भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी मौजूद थे. बता दें कि शाहीन बाग, जसोला और जामिया मुस्लिम बाहुल्य इलाके हैं. यहां लगभग 100 दिन तक धरना चला और शाहीन बाग देश में एंटी सीएए प्रोटेस्ट का केंद्र बिंदु बन गया था.