scorecardresearch
 

विधायकों की सदस्यता पर सुनवाई के बीच AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज बोले 'जय श्री राम

दलबदल के मामले में 4 विधायकों की सुनवाई दिल्ली विधानसभा में चल रही है. ऐसे में 2 विधायक कपिल मिश्रा और संदीप कुमार की सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद दोनों विधायक कपिल मिश्रा और संदीप कुमार असंतुष्ट नजर आए.

Advertisement
X
सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)
सौरभ भारद्वाज (फाइल फोटो)

दलबदल मसले पर दिल्ली विधानसभा में विधायक कपिल मिश्रा की सुनवाई हुई. विधायक सौरभ भारद्वाज की शिकायत पर स्पीकर रामनिवास गोयल ने कपिल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि आखिर क्यों न उनकी सदस्यता रद्द कर दी जाए. दलबदल के मामले में 4 विधायकों की सुनवाई दिल्ली विधानसभा में चल रही है. ऐसे में 2 विधायक कपिल मिश्रा और संदीप कुमार की सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद दोनों विधायकों ने कहा कि विधानसभा में हमारी सुनी नहीं जा रही है. ऐसे में दोनों ही विधायक कोर्ट की शरण ले सकते हैं. विधायक कपिल मिश्रा और संदीप कुमार सुनवाई से असंतुष्ट नजर आए.

कपिल मिश्रा ने कहा, 'अपने गवाह के तौर पर अन्ना हजारे, कुमार विश्वास, गुरपाल गुघी जी को पेश करना चाहता हूं.' साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं विधायक सौरभ भारद्वाज समेत तमाम पीएसी मेंबर्स को क्रॉस एग्जामिनेशन करना चाहता हूं. केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के कागज विधानसभा के पटल पर रखना चाहता हूं. मैंने मोदी जी के लिए अभियान चलाया और बार-बार चलाऊंगा.'

Advertisement

वहीं विधायक संदीप कुमार ने आरोप लगाए कि विधानसभा में किसी की सुनी नहीं जा रही है और ये उनके अधिकारों का हनन है. संदीप ने कहा, 'बेशक इस्तीफा ले लो मगर सुनवाई तो करनी चहिए.' दूसरी तरफ विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कपिल मिश्रा और संदीप कुमार पर आरोप साबित होते हैं. संदीप और कपिल ने बसपा और बीजेपी के लिए प्रचार किया और ऐसे में स्पीकर के लिए बहुत आसान है कि वह अपने फैसला सुना सकें. सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'जय श्री राम, हो गया काम.'

माना जा रहा है कि दोनों ही विधायकों की सदस्यता जानी लगभग तय है. ऐसे में दोनों विधायकों के पास कोर्ट जाने का रास्ता खुला है. स्पीकर रामनिवास गोयल के जरिए फैसला सुनाने के बाद केस में अगला मोड़ आने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement