दिल्ली के कोरोना वायरस कंटेनमेंट जोन में तैनात अधिकारियों की शिकायत है कि लोग घरों से ऐसी-ऐसी चीजों की मांग करते हैं जिनके बारे में सुनकर हैरानी होती है. अधिकारियों का कहना है कि लोग चिकन बिरयानी, मटन, पिज्जा, मिठाई और गरम समोसे जैसी चीजों की मांग के लिए फोन करते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कंटेनमेंट जोन में लोगों को घरों से निकलने की इजाजत नहीं होती और उन्हें प्रशासन को फोन कर अपने जरूरत के सामान की मांग करनी होती है. कोई इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी वाट्सऐप ग्रुप बनाते हैं जहां लोग जरूरत की चीजें मांग सकते हैं.
प्रशासन की जिम्मेदारी होती है कि वह इन मांगों को पूरा करे और लोगों के दरवाजे पर सामान पहुंचाए. नरेला में एक क्वारनटीन सेंटर में तैनात अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को नाम न बताने की शर्त पर कहा कि कई लोगों ने फोन पर चिकन बिरयानी और मटन की मांग की. दक्षिण दिल्ली में भी ऐसा ही हाल है जहां कई लोगों ने पिज्जा और गरम समोसे की मांग की. बता दें, दक्षिण दिल्ली में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
अधिकारियों ने यह भी बताया कि पूर्वी और मध्य जिले में कई लोगों ने मिठाई की मांग की. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि ऐसी मांगें पूरी नहीं की जाती क्योंकि संकट के वक्त हमारा कर्तव्य यही है कि हम लोगों की बहुत जरूरी मांगें पूरी करें और असामान्य मांगों को दरकिनार करें. सब्जी, पानी और दूध जैसे सामान की डिलीवरी तुरंत कराई जाती है. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 76 कंटेनमेंट जोन बनाए हैं. इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पूर्ण प्रतिबंधित है.