scorecardresearch
 

दिल्ली-NCR में कम हुआ वायु प्रदूषण, GRAP की स्टेज 3 हटाई गई, निर्माण और तोड़फोड़ की परमिशन मिली

दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 385 से सुधरकर शाम चार बजे 343 पर रहा. 201 और 300 के बीच AQI को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

Advertisement
X
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम हुआ (File Photo)
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कम हुआ (File Photo)

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ समय से वायु प्रदूषण में सुधार देखने को मिल रहा है. जिसके चलते बुधवार को केंद्र सरकार के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के चरण III के तहत दिल्ली-एनसीआर में लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने के निर्देश दिए हैं. दरअसल, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) मंगलवार को 385 से सुधरकर शाम चार बजे 343 पर रहा. 201 और 300 के बीच AQI को 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है.

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने अपने आदेश में कहा, "भारत मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के पूर्वानुमान से यह संकेत नहीं मिलता है कि आने वाले दिनों में एक्यूआई 'गंभीर' श्रेणी में आ जाएगा. इसलिए, पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में कड़े प्रतिबंधों में ढील देने और ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण- III को तत्काल प्रभाव से वापस लेने की सलाह दी जाती है."

इसके साथ ही क्षेत्र में निर्माण और ध्वस्तीकरण के कार्यों पर लगी रोक हटा दी गई है. हालांकि इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस I और II लागू रहेंगे. जिसके चलते अभी भी कई कार्यों पर प्रतिबंध रहेगा. इनके मुताबिक होटल, रेस्टोरेंट और खुले में तंदूर सहित कोयला और लकड़ी जलाने की अनुमति नहीं होगी. आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डीजल जनरेटर के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा. इसके साथ ही अधिक से अधिक पब्लिक वाहनों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाए. सड़कों पर धूल उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव जारी रहेगा. 

Advertisement
Advertisement