scorecardresearch
 

दिल्ली में खराब मौसम का उड़ानों पर पड़ा असर, 14 फ्लाइट्स को करना पड़ा डायवर्ट

दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 14 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. एअर इंडिया ने भी एक पोस्ट में जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से हमारी उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है और कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है.

Advertisement
X
खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स डायवर्ट (फाइल फोटो)
खराब मौसम के चलते फ्लाइट्स डायवर्ट (फाइल फोटो)

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदलाव और तेज आंधी-बारिश का असर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) के संचालन पर भी देखने को मिला. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच दिल्ली एयरपोर्ट से कुल 14 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा. एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.

एअर इंडिया ने भी एक पोस्ट में जानकारी दी कि दिल्ली में खराब मौसम की वजह से हमारी उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है और कुछ फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है. 

डायवर्ट की गई फ्लाइट्स

-भोपाल: 6 उड़ानें
-चंडीगढ़: 3 उड़ानें
-अमृतसर: 2 उड़ानें
-अहमदाबाद: 1 उड़ान
-वाराणसी: 1 उड़ान
-लखनऊ: 1 उड़ान

देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट भी प्रभावित

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) देश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. इसका संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) करता है. वर्तमान में यहां तीन रनवे परिचालन में हैं, जबकि एक रनवे उन्नयन कार्य के चलते बंद है. ऐसे में जब मौसम बिगड़ता है, तो संचालन पर अतिरिक्त दबाव आ जाता है.

यात्रियों को दी गई सलाह

एयरलाइन कंपनियों की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति की जानकारी संबंधित एयरलाइन की वेबसाइट या हेल्पलाइन से लेते रहें, क्योंकि मौसम की स्थिति के अनुसार और बदलाव संभव हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement