scorecardresearch
 

बिजली, पानी, बस, CCTV, अब फ्री WiFi.... केजरीवाल का आखिरी चुनावी दांव?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले जो भी वादे किए थे उसे पूरा किया है.

Advertisement
X
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री (फोटो- PTI)
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री (फोटो- PTI)

  • केजरीवाल का दावा- पूरे किए सभी चुनावी वादे
  • 2015 विधानसभा चुनाव से पहले घोषणापत्र में किए थे 70 वादे
हमारे देश में लगभग हर साल चुनावी मौसम रहता है और हर बार कुछ न कुछ चुनावी घोषणा भी होती है. लेकिन सरकार के कार्यकाल पूरा होने के बाद इनमें से कौन से वादे पूरे होते हैं? इसका हिसाब-किताब नहीं होता है. ज़्यादातर पार्टियां अगले चुनावी घोषणापत्र में पुराने वादों को दोहराती हैं.

वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि उन्होंने विधानसभा चुनाव से पहले जो भी वादे किए थे उन्हें पूरा किया है. दरअसल बुधवार को ही सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई देने की घोषणा की है.

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने घोषणापत्र का आखिरी चुनावी वादा भी पूरा कर दिया है और उनकी सरकार पहली ऐसी सरकार है जिसने अपने सारे वादे पूरे किए हैं.

Advertisement

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में अपने घोषणा पत्र में मुफ्त वाईफाई देने का वादा किया था, जो 16 दिसंबर से पूरा होने जा रहा है.

इसकी घोषणा करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया, 'इंटरनेट बेसिक ज़रूरत' बन गया है. हम दिल्ली में इंटरनेट फ्री करने जा रहे हैं. इसके साथ ही मेनिफेस्टो के सारे वादे पूरे हो जाएंगे.'

बिजली, पानी, बस, CCTV और फ्री वाई-फाई पर केजरीवाल का वादा

वादा- आम आदमी पार्टी ने बिजली बिल को आधे से कम करने का वादा किया था. इसके साथ ही बिलिंग और मीटर में गड़बड़ियों को सही करने की बात भी कही थी.

परिणाम- अरविंद केजरीवाल सरकार ने 200 यूनिट तक की बिजली खपत पर ज़ीरो-बिल का ऐलान कर रखा है. इस योजना के तहत पिछले महीने नवंबर में करीब 26 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज़ीरो आया था. इससे पहले अक्टूबर महीने में 22 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओ का बिल ज़ीरो आया था. बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों बीएसईएस और टाटा पावर-डीडीएल के आंकड़ों में यह बात सामने आई है. कंपनियों के मुताबिक ठंड बढ़ने पर 30-35 लाख़ उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा.

वादा- आम आदमी पार्टी ने जल बोर्ड के मीटर के जरिए हर घर के लिए प्रति महीने 20 किलोलीटर (20,000 लीटर) तक मुफ्त पानी देने का वादा किया था.

Advertisement

परिणाम- दिल्ली वालों को हर महीने 20 हज़ार लीटर पानी मुफ्त में दिया जा रहा है. हालांकि दिल्ली सरकार की इस योजना पर  हाईकोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी को कुछ भी मुफ्त में नहीं दिया जाना चाहिए. आप चाहे 10 पैसा या एक पैसा कुछ भी जरूर चार्ज करें.

वहीं एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) ने कहा है कि पानी मुफ्त मिलने की वजह से ही दिल्ली में इसका दुरुपयोग हो रहा है. 

वादा- सार्वजनिक परिवहन के बढ़ावे पर ज़ोर देते हुए आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में भारी पैमाने पर बस सेवाओं का विस्तार करने का वादा किया था. पांच साल के कार्यकाल में दिल्ली को 5,000 नई बसें देने की बात कही थी.

परिणाम- केजरीवाल सरकार के मुताबिक टेंडर को लेकर मामला फंसता रहा. सरकार का तर्क था कि बसों के रख-रखाव की ज़िम्मेदारी कंपनियां स्वयं ही उठाएं. वहीं कंपनियों की मांग थी कि इसकी ज़िम्मेदारी दिल्ली सरकार को लेनी चाहिए. इसी टकराव की वजह से दिल्ली में नई बसों को लाने में देरी हुई. साल 2019 के अगस्त महीने में 25, सितंबर महीने में 100, अक्टूबर महीने में 104 और नवंबर महीने में 100 कलस्टर बसें लाई गईं. अगले साल, जनवरी में 60, फरवरी में 104, मार्च में 130, अप्रैल में 160 और मई महीने में 196 डीटीसी बसें लाई जाएंगी.

Advertisement

वादा- दिल्ली में अपराधों की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों और बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई थी. योजना के तहत डीटीसी बसों, बस स्टैंडों और भीड़-भाड़ वाले जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने थे.

परिणाम- दिल्ली में पहले चरण में 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना थी. केजरीवाल सरकार के मुताबिक उन्होंने यह काम पूरा कर दिया है. अब दूसरे फेज में भी 1,40,000 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.  

सीसीटीवी वीडियो देखने का अधिकार केवल 5 लोगों के पास होगा. 1. RWA अध्यक्ष 2. स्थानीय PWD अधिकारी 3. सीसीटीवी लगाने वाली कंपनी BEL 4. लोकल पुलिस थाने के SHO और 5. PWD कंट्रोल रूम.

वादा- शिक्षा और रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए दिल्ली में वाई-फाई की सुविधा देने की बात भी कही गई थी.

परिणाम- पहले फेज में केजरीवाल सरकार 11 हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाएगी. इस योजना पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे 22 लाख लोग एक साथ इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे.

सीएम केजरीवाल ने बताया है कि 16 दिसंबर से फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलने लगेगी. शुरुआत में 100 वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे. अगले छह महीनों में इनकी संख्या 11 हजार तक पहुंच जाएगी.

साल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने कुल 70 वादे किए थे. इनमें से 10 प्रमुख वादे इस तरह हैं-

Advertisement

1. सस्ती बिजली और सबके लिए मुफ्त पीने का पानी

2. सबके लिए रोजगार

3. सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं

4. महिलाओं की सुरक्षा

5. प्रदूषण मुक्त दिल्ली

6. यमुना की सफाई, स्वच्छता और सौंदर्यीकरण

7. सभी धर्म और समुदाय के बीच परस्पर प्रेम

8. आबादी के हिसाब से सड़कें, वाहन और परिवहन सुविधाएं

9. नागरिकों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं

10. शासन व विकास में आम जनता की भागीदारी समृद्ध, आधुनिक और प्रगतिशील दिल्ली.

Advertisement
Advertisement