scorecardresearch
 

दिल्ली सरकार में मंत्री सिरसा के खिलाफ AAP का प्रदर्शन, बुलडोजर एक्शन को लेकर दिए बयान पर जताई नाराजगी

AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ मिलकर सोमवार को बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के बयान को पूर्वांचल समाज के सम्मान पर हमला बताते हुए माफी की मांग की है.

Advertisement
X
दिल्ली में AAP का प्रदर्शन.
दिल्ली में AAP का प्रदर्शन.

आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचल समाज के लोगों ने बीजेपी सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा के एक विवादास्पद बयान के खिलाफ सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया. AAP का दावा है कि सिरसा ने कथित तौर पर दिल्ली में रहने वाले यूपी और बिहार के लोगों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या बताकर उनका अपमान किया, जिसके बाद AAP नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

दरअसल, बीजेपी सरकार में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने हाल ही में एक बयान में दावा किया कि जिनकी झुग्गियों पर बुलडोजर एक्शन हो रहा या तोड़ी जा रही हैं, वे लोग बांग्लादेशी और रोहिंग्या हैं. इस बयान को AAP और पूर्वांचल समाज ने न केवल तथ्यहीन बल्कि अपमानजनक करार दिया.

प्रदर्शनकारियों ने की माफी की मांग

AAP नेताओं का कहना है कि यह बयान दिल्ली में रहने वाले लाखों मेहनतकश यूपी-बिहार वासियों का सीधा अपमान है जो शहर की अर्थव्यवस्था को अपनी मेहनत से संवारते हैं.

सोमवार को AAP के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूर्वांचल समाज के लोगों के साथ मिलकर सिरसा के आवास के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान AAP विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी, विधायक रितुराज और दिल्ली महिला विंग की प्रमुख सरिका समर मौजूद रहीं. प्रदर्शनकारियों ने सिरसा के बयान को पूर्वांचल समाज के सम्मान पर हमला बताते हुए माफी की मांग की.

Advertisement

AAP नेता ने साधा निशाना

AAP नेता ने कहा कि दिल्ली की रगों में पसीना बहाने वाले पूर्वांचलवासी इस देश के नागरिक हैं और शहर के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान है. संजीव झा ने X पर लिखा, 'बीजेपी नेता सिरसा का ये कहना कि जिनकी झुग्गी टूट रही हैं वो बांग्लादेशी-रोहिंग्या हैं, ये सिर्फ तथ्यहीन ही नहीं, बल्कि दिल्ली में रहने वाले लाखों यूपी-बिहार के मेहनतकश लोगों का अपमान है.'

उन्होंने ये भी कहा कि ये वही लोग हैं जो रिक्शा चलाते हैं, निर्माण करते हैं, सफाई करते हैं और दिल्ली को चलाते हैं. अगर आज ये लोग सिरसा जी को विदेशी लगने लगे हैं तो ये BJP की विभाजनकारी और घृणित मानसिकता का पर्दाफाश है.

वहीं, AAP की पूर्वांचल विंग ने सिरसा के बयान को अपनी पहचान और सम्मान पर हमला करार दिया है. विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि वे दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें विदेशी कहकर अपमानित करना गलत है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement