2024 के आम चुनाव में अब कुछ ही दिन बचे हैं. चुनाव से पहले देश भर की राजनीतिक पार्टियों ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी क्रम में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में इंडिया ब्लॉक के बैनर तले 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की अपनी 4 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम पर मंथन शुरू कर दिया है. उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के लिए AAP की पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे एक अहम बैठक होनी हैं. इस बैठक में दिल्ली के अलावा हरियाणा, पंजाब के भी उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी.
इन नाम पर चर्चा
सूत्रों से आज तक को मिली जानकारी के मुताबिक, ईस्ट दिल्ली की सीट पर कुलदीप कुमार, गोपाल राय, नितिन त्यागी. वेस्ट दिल्ली की सीट पर महाबल मिश्रा, जरनैल सिंह. साउथ दिल्ली की सीट पर सहीराम पहलवान,करतार सिंह. नई दिल्ली की सीट पर सोमनाथ भारती, शिवचरण गोयल और मेयर शैली ओबेरॉय को उम्मीदवार के रूप में चुना जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली और पंजाब के लिए कैंडिडेट के नाम पर मंथन, आज केजरीवाल के घर AAP हाईकमान की मीटिंग
उम्मीदवारों के ऐलान के बाद शुरू होगा प्रचार अभियान
उम्मीदवारों का ऐलान के बाद आम आदमी पार्टी सीधे चुनाव प्रचार अभियान में जुड़ जाएगी, लेकिन इस प्रचार की रूपरेखा क्या होगी इस पर भी मंथन होना बाकी है. हालांकि, जिस दिन अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर पानी के बिलों को लेकर जनसंवाद कर रहे थे. उसी दिन कार्यक्रम में आए पार्टी के ज्यादातर कार्यकर्ता और नेताओं से जब आज तक में बातचीत की तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए वह कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार हैं और जहां जरूरत पड़ेगी वहां पार्टी के निर्देशानुसार कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए भी प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे.
यह भी पढ़ें: शराब घोटाला: ED ने केजरीवाल को जारी किया 8वां समन, 4 मार्च को पेश होने को कहा
आज तक के सवाल के जवाब में विधायक और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि भाजपा के खिलाफ हर कोई एक है और जब लोग एकजुट हो गए हैं. तब संदेश जाता है कि पार्टियों को भी क्यों उनको भी एक होना पड़ेगा और इसी के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का गठबंधन हुआ है. तो कई स्थानी कार्यकर्ताओं ने कहा कि वह कांग्रेस के लोगों के साथ बातचीत में है और चर्चा कर रहे हैं, लेकिन पार्टी का आदेश होगा उसी के अनुसार सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक इंडिया ब्लॉक के नाम पर प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे.