scorecardresearch
 

'रोज सफाईकर्मियों के साथ चाय-नाश्ता करें AAP MLA,' चुनाव से पहले केजरीवाल ने दिया मंत्र

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को संगठन के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया. केजरीवाल ने कहा, AAP अपनी ईमानदारी और लोगों के प्यार के कारण मजबूत होकर उभरी है और संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा, AAP की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि हमने शासन का एक ईमानदार मॉडल दिया.

Advertisement
X
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बढ़ाया और लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं दीं.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बढ़ाया और लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं दीं.

आम आदमी पार्टी का आज 13वां स्थापना दिवस है. पार्टी संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा, AAP को बने हुए 12 साल हो गए हैं. आज 13वां जन्मदिन है. यह संयोग नहीं कि संविधान दिवस के दिन ही एक नई पार्टी पैदा हुई. भगवान ने इसी दिन AAP को पैदा किया. यानी भगवान की लग रहा होगा कि संविधान खतरे में है और यही पार्टी इसे बचाएगी.

उन्होंने AAP विधायकों को रोजाना सफाईकर्मियों के साथ चाय-नाश्ता करने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा, मेरे इलाके में जितने सफाईकर्मी रहते हैं, कल (बुधवार) हम उन्हें अपने घर चाय पीने के लिए बुला रहे हैं. गुरुवार से सभी विधायक और पार्षद अपने-अपने घर पर 100-100 या 50-50 के ग्रुप में घर पर बुलाएं. उनके साथ समय बिताएं और उनकी समस्याओं के बारे में जानने की कोशिश करें. काम तो चलता रहता है, थोड़ा वक्त उनके साथ हंसी-खुशी में बिताएं.

'सफाईकर्मियों को घर बुलाकर सम्मान करें'

उन्होंने कहा, MCD में हमारी सरकार बने हुए 2 साल ही हुए हैं. इस दरम्यान हमने दो अच्छे काम कर दिए हैं. MCD में हमारी सरकार बनने से पहले कर्मचारी सालभर सिर्फ तनख्वाह के लिए हड़ताल करते थे. तनख्वाह नहीं मिलती थी. हमारी सरकार आने के बाद किसी को हड़ताल पर जाने की जरूरत नहीं पड़ी. हर महीने के पहले हफ्ते में सबकी तनख्वाह उनके खाते में पहुंच जाती है. दिवाली के समय तो त्योहार से पहले ही अगले महीने की तनख्वाह और बोनस दे दिया जाता है. दूसरा, 8500 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों को हमने पक्का कर दिया है. सफाई कर्मचारी हमारे समाज के गरीब तबके से आते हैं. मैं अपने सभी एमएलए और काउंलर्स से अपील करना चाहता हूं कि अपने-अपने क्षेत्र के जितने सफाई कर्मचारी हैं, उन्हें अपने घर पर चाय या खाने के लिए जरूर बुलाएं. उनका सम्मान करने के लिए. अगर किसी इलाके में संख्या ज्यादा है तो तीन या चार बार में बुलाकर सम्मान करें. ये बड़े-बड़े नेता गरीबों के घर तो जाते हैं खाना खाने के लिए, लेकिन उन्हें अपने घर कोई नहीं बुलाता है. लेकिन आप अपने घर बुलाइए. उनका सम्मान कीजिए. उनके साथ बैठकर समय बिताइए. हंसिए और खेलिए उनके साथ.

Advertisement

'ये गरीबी का मजाक है'

केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसा और कहा, जैसे लोग छुट्टी लेकर कहीं मन बहलाने जाते हैं, कोई गोवा जाता है. वैसे ही बीजेपी वाले झुग्गी टूरिज्म करते हैं. आज शाम बीजेपी के कुछ नेता झुग्गी वालों के यहां रहने जा रहे हैं. यह गरीबी का मजाक है. रहना है तो तीन-चार महीने रह कर देखो.

केजरीवाल ने कहा, मैंने अपनी जिंदगी के 10 साल झुग्गी में बिताए हैं. झुग्गी वाले इनसे सावधान रहना. एक साल बाद ये लोग बुल्डोजर लेकर आपकी वही झुग्गी तोड़ने आएंगे. हमारे देश के एक बड़े नेता कह रहे थे कि पता नहीं केजरीवाल अपने कार्यकर्ताओं को क्या खिलाता है.

उन्होंने कहा, हम कुछ खिलाते नहीं हैं, हम लोगों के अंदर देशभक्ति की भावना भरते हैं. दूसरी पार्टी वाले तो पैसे और तनख्वाह भी देते हैं, हम तो कुछ नहीं देते हैं.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, हर छह महीने ये लोग एक बार आम आदमी पार्टी की श्रद्धांजलि लिख देते हैं. 2014 में अमित शाह ने कहा था कि अरविंद केजरीवाल राजनीति में रहा तो डिबेट करूंगा. मैं आज भी राजनीति में हूं. हमारे सभी नेताओं को जेल में डाला तब भी बोले कि अब AAP खत्म, लेकिन आज भी AAP है.

Advertisement

उन्होंने कहा, हमने फ्री बिजली, फ्री पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्था करके लोगों को सुविधा दी है और इंफ्रास्ट्रक्चर को भी कमजोर नहीं होने दिया. हमने मेट्रो लाइन को 200 KM से बढ़ाकर 450 किमी किया. 10 हजार किमी सड़कें बनाईं. 38 नए फ्लाइओवर बनाए. ये सब देने के बाद भी बजट को फायदे में रखा. उन्होंने कहा, जो हमें गाली देते थे, वे ही अब हमारी तरह बात कर रहे हैं. 

दिल्ली सरकार देगी बुजुर्गों को पेंशन

उन्होंने कहा, आज दिल्ली के बुजुर्गों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं. 80 हजार वृद्धावस्था पेंशन खोली जा रही है. हमारी सरकार में सवा लाख पेंशन जोड़ी गई है. अब कुल 5 लाख 30 हजार बुजुर्गों को पेंशन मिलेगी. मैं जहां भी जाता था, बुज़ुर्ग पेंशन की मांग करते थे. इसे दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है. पिछले 24 घंटे में दस हजार आवेदन आए हैं. दिल्ली सरकार 60 से 69 साल के बुजुर्गों को हर महीने 2000 रुपए देगी. 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को हर महीने 2500 पर दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement