छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध के आदेश पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील कुमार ने कहा कि 'जब सरकार अपनी इमेज सुधार नहीं पा रही है तो वो आईना तोड़ने की कोशिश कर रही है।' उन्होंने इस आदेश को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन की खबरों को दबाना है।