scorecardresearch
 

घर में बंद दरवाजा, बाहर उठता धुआं और भीतर जली जिंदगी, मां-बेटी की आत्मदाह से दहला दुर्ग

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में मां-बेटी की अधजली लाशें घर में मिलीं है. मृतका जागेश्वरी साहू अपनी 7 वर्षीय बेटी दिव्यांशी के साथ पिता के घर में रहती थी. तलाक का मामला कोर्ट में लंबित था. सुबह घर में आग लगने पर पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा. दोनों की जलकर मौत हो गई है. मामला आत्महत्या का माना जा रहा है, पुलिस जांच जारी है.

Advertisement
X
मां-बेटी की जलकर मौत(File Photo: Raghunandan Panda/ITG)
मां-बेटी की जलकर मौत(File Photo: Raghunandan Panda/ITG)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपनी 7 वर्षीय मासूम बेटी के साथ आत्मदाह कर लिया. यह दर्दनाक घटना नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) टाउनशिप के स्ट्रीट नंबर-36 में हुई. मृतका 35 वर्षीय जागेश्वरी साहू अपने पिता सीता राम साहू के घर में अपनी बेटी दिव्यांशी के साथ रह रही थी.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह करीब 6 बजे घर में केवल मां-बेटी मौजूद थीं. इस दौरान अचानक घर के अंदर आग लग गई. उस वक्त जागेश्वरी के पिता मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. जब वे लौटे तो घर से धुआं उठता देखा और घबराकर आसपास के लोगों को बुलाया. पड़ोसियों की मदद से जब दरवाजा तोड़ा गया, तो दोनों के अधजले शव कमरे के भीतर पड़े मिले.

यह भी पढ़ें: UP: टीचर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में छात्रा की संदिग्ध मौत, दो लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

सूचना मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज कचंदूर भेज दिया गया है. प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इससे आत्महत्या की आशंका और गहरा गई है.

Advertisement

पड़ोसियों ने बताया कि जागेश्वरी साहू अपने पति रामकृष्ण साहू से पिछले चार-पांच वर्षों से अलग रह रही थी. पति-पत्नी के बीच विवाद काफी गहरा था और तलाक का मामला धमतरी जिला न्यायालय में लंबित है. बताया जा रहा है कि इन्हीं पारिवारिक तनावों के चलते जागेश्वरी ने यह आत्मघाती कदम उठाया. इस घटना से मोहल्ले में मातम का माहौल है.

मामले में ASP ने कही ये बात

एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि घर के अंदर घुसने पर मां-बेटी की अधजली लाशें पाई गईं. मृतका नाश्ता बना रही थी, तभी यह घटना हुई. फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है कि क्या यह वास्तव में आत्महत्या है या फिर इसके पीछे कोई और साजिश है. वहीं, यह घटना पूरे मोहल्ले में गहरा शोक और सदमा छोड़ गई है. शांत स्वभाव वाले इस परिवार से जुड़ी इस त्रासदी ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement