छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात हुई है. पुलगांव थाना क्षेत्र में राजनांदगांव जिले के एक युवक की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया. युवक बीते 20 दिनों से लापता था जिसकी शिकायत परिजनों ने सोमनी थाना में दर्ज कराई थी.
इस मामले में शक के आधार पर दो लोगों के पकड़े जाने के बाद हत्या का खुलासा हुआ जो हैरान कर देने वाला था. संदिग्धों के बयान के आधार पर पुलगांव नाले से एसडीआरएफ और स्थानीय मछुआरों की मदद से युवक के शव को बाहर निकाला गया.
हत्या के 20 दिनों बाद मिला शव
सोमनी थाने के टीआई रामेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान बैगाटोला गांव के दिनेश आदिल के रूप में हुई. दिनेश आदिल 17 जून से लापता था. परिजनों ने दिनेश आदिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमनी थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी.
इस बीच पुलिस दिनेश के परिचितों से भी पूछताछ कर रही थी. जांच के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को को हिरासत लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का राज खोल दिया और अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया.
शराब को लेकर दोस्तों में हुआ था विवाद
आरोपियों ने बताया कि दिनेश आदिल के साथ दोनों ने मिलकर शराब पी थी. इसके बाद विवाद हुआ और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को पुलगांव नाले में फेंक दिया. आरोपियों के कुबूलनामे के बाद पुलिस की टीम पुलगांव नाले के पास दोनों को लेकर पहुंची.
एसडीआरएफ के साथ स्थानीय मछुआरे श्याम ढीमर की भी मदद ली गई. लगभग तीन से चार घंटों की मशक्कत के बाद शव को निकाल लिया गया. आरोपियों ने शव को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.